MG Astor Black Storm Edition: एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया बहुप्रतीक्षित मॉडल, कई शानदार खूबियों से लैस है ये एसयूवी, जाने डिटेल
MG Astor Black Storm Edition: इसी क्रम में कम्पनी ने फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ अपनी एस्टोर एसयूवी का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे आकर्षक स्टारी ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है।
MG Astor Black Storm Edition: एमजी मोटर इंडिया की गाड़िया अपनी शानदार खूबियों और विश्वसनीय के दम पर तगड़ी पहचान रखती हैं। 2023 के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एमजी मोटर्स अपनी लंबी पारी खेलने की दौड़ में काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। इस कम्पनी के कई इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में सफलता हासिल कर रहें हैं। इसी क्रम में कम्पनी ने फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ अपनी एस्टोर एसयूवी का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे आकर्षक स्टारी ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। टॉप-टियर सेवी ट्रिम पर आधारित इस स्पेशल एडिशन को अंदर और बाहर दोनों तरफ एक स्पोर्टी ब्लैक अपडेट दिया गया है। आइए जानते हैं एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन एक्सटीरियर
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें, नए एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में हेडलैंप और फॉग हाउसिंग, रूफ रेल्स, विंडो ट्रिम और टेललैंप क्लस्टर्स पर ब्लैक एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है। आगे और पीछे के बंपर और विंग मिरर पर लाल एक्सेंट देखने को मिल सकता है।.इसके फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैजिंग भी देखने को मिलती है। जो इसके लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाती है।
इसमें क्रोम एक्सेंट के स्थान पर एक शाइनिंग ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो इसे स्पोर्टीनेस टच देगा. ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ लाल ब्रेक कैलीपर्स काफी स्पॉर्टी फील देते हैं
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन इंटीरियर
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन इंटीरियर की बात करें तो यह टॉप-ऑफ़-द-लाइन सेवी ट्रिम पर बेस्ड एसयूवी है, इसलिए इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट समेत कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
इस एसयूवी में एक स्मूथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम को लाल सीट और डैशबोर्ड और डोर पैनल पर रेड एक्सेंट दिया गया है, जो इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा खास लुक देती है।
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन इंजन
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में एक 1.3 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है। जो 140bhp पॉवर और 220 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है। इसी के साथ इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। जो 110bhp पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन कीमत
एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन कीमत की बात करें तो एमजी एस्टोर सेवी वेरिएंट फिलहाल 17 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच बिक्री किया जाता है। हालांकि इस स्पेशल एडिशन की कीमत इसकी खास खूबियों के चलते थोड़ी अधिक होने की संभावना है। भारतीय ऑटो मार्केट में इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस समेत कई अन्य कारों से होता है।