Monsoon Upcoming Cars: कार के शौकीनों को लिए मानसून का मौसम हुआ बेहद सुहाना, लॉन्च हुईं कई बेहतरीन गाड़ियां
Monsoon Upcoming Cars: हाल ही में BMW ने अपने दो पहिए दे लेकर चार पहिया सेगमेंट में कई प्रॉडक्ट उतारे हैं, उनमें उसका लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।;
Monsoon Upcoming Cars: ऐसा लग रहा जैसे बरसात का मौसम आते ही कारों के लॉन्च होने का भी मौसम आ गया है। दिनों दिन कारों का बाजार फैलता जा रहा है। हर सप्ताह 2 से 5 नए मॉडल बाजार में उतर रहे हैं। इस कारण कार के शौकीनों को लिए ये मौसम बेहद सुहाना साबित हो रहा है।
हाल ही में BMW ने अपने दो पहिए दे लेकर चार पहिया सेगमेंट में कई प्रॉडक्ट उतारे हैं, उनमें उसका लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इसे 14.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है। इसने 8.5 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक बार फुल चार्ज में करीब 130 किलोमीटर की रेज देता है। इसकी बैटरी को साथ दिए गए चार्जर से घर पर 0-100% चार्ज करने में करीब 4 घंटे और 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि 6.9kW वाले फास्ट चार्जर की मदद से इसे 1 घंटा 40 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। इसकी टॉप स्टेड 120 किमी/घंटा है। इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते है, जिनमे इको, रेन और रोड शामिल है।
BMW ने इंडिया में चार फोर व्हीलर प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं ।
जिनमें अपनी लॉन्ग वाल बेस वाली लग्जरी सिडैन 530LA M Sport को लॉन्च किया। पांचवी पीढ़ी की इस लेटेस्ट 5-सीरीज की एक्स शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रखी गई है। यह अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी गाड़ी है और इसका मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास और आउडी A8 जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।इसके अलावा कंपनी ने मिनी कंट्रीमैन का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी है। इसमें 66.45 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 462 किमी की रेंज इसे देता है। चौथी गाड़ी मिनी कूपर-एस को 44.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारानिसान ने भी अपनी 7 सीटर एसयूवी एक्स ट्रेल (X Trail) को को पेश किया। यह सिलसिला अगस्त में भी जारी रहेगा। टाटा मोटर्स अपनी प्रोमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी CURVY लेकर आ रही है। वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन भी अपनी फूपे एसपूर्वी Basalt को ला रही है और 15 अगस्त को महिंद्रा की 5 डोर कार आने वाली है जिसे इसबार रॉक्स का नाम दिया गया है।