New Bajaj Pulsar P150 Price: धाकड़ फीचर्स के साथ आकर्षक डिज़ाइन में नया पल्सर हुआ लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

बजाज ऑटो ने पिछले हफ्ते Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया। अब कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने Bajaj Pulsar P150 को भारत में लॉन्च कर दिया है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-11-23 08:26 IST

Bajaj Pulsar P150 (Image Credit : Social Media) 

New Bajaj Pulsar P150 Price And Specifications : बजाज ऑटो भारत में कुछ सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल ही में ऑटोमोबाइल दिग्गज बजाज ने अपने लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition मोटरसाइकिल को लांच किया था। अब कंपनी ने अपने एक और बाइक का अनावरण भारतीय बाजार में किया है जिसे Bajaj Pulsar P150 के नाम से जाना जाता है। इस नवीनतम बाइक की बिक्री भी कंपनी अब शुरू कर दी है। यह मोटरबाइक Bajaj Pulsar 150 का स्थान लेती है जिसे एक नया नियॉन वेरिएंट मिला था। बता दें, Bajaj Pulsar P150 को कम्पनी ने ट्विन डिस्क स्प्लिट सीट वेरिएंट तथा सिंगल डिस्क सिंगल सीट वेरिएंट में लांच किया है।

New Bajaj Pulsar P150 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

New Bajaj Pulsar P150 डिजाइन के मोर्चे पर काफी ज्यादा आकर्षक है। इसकी सीट की ऊंचाई 790mm है और यह 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। साथ ही इसमें रूबी क्रिस्टल डस्ट पैटर्न, एलईडी टेल लैंप, एलईडी पायलट लैंप, बाई-फंक्शनल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ एक नया एरोडायनामिक 3D फ्रंट है। इसके ​​सस्पेंशन की बात करें तो नई Bajaj Pulsar P150 में 31mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट है। ब्रेक के लिए, बाइक को फ्रंट में 260mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक मिलता है।

वहीं, सिंगल डिस्क वेरिएंट में रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है। दोनों वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है। सिंगल डिस्क वैरिएंट में क्रमशः आगे और पीछे 80/100 और 100/90 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच के अलॉय शॉड मिलते हैं। इसके अलावा स्प्लिट सीट वेरिएंट क्लिप-ऑन हैंडलबार्स के साथ आता है जबकि सिंगल-सीट वेरिएंट ट्यूबलर हैंडलबार के साथ आता है। वहीं, ट्विन डिस्क वेरिएंट में फ्रंट में 90/90 सेक्शन टायर और रियर में 110/90 सेक्शन टायर मिलते हैं।

New Bajaj Pulsar P150 इंजन

नई लॉन्च की गई मोटरबाइक का वजन 140 किलोग्राम है, जो पिछले-जीन संस्करण की तुलना में लगभग 10 किलोग्राम हल्का है और इसमें 14 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है। Bajaj Pulsar P150 के इंजन की बात करें तो, नई बाइक में 149cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जिसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 14.5bhp की पीक पावर और 6,000rpm पर 13.5Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

New Bajaj Pulsar P150 की कीमत और वेरिएंट

नई लॉन्च की गई बजाज पल्सर P150 ट्विन डिस्क स्प्लिट सीट वेरिएंट तथा सिंगल डिस्क सिंगल सीट वेरिएंट में आती है। इसके कीमत की बात करें तो डिस्क स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 119,575 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और सिंगल डिस्क सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 116,755 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये दोनों वेरिएंट भारत में रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

Tags:    

Similar News