New Hyundai Palisade फ्लैगशिप SUV लॉन्च, जानें कीमत और Review

New Hyundai Palisade Price: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हर साल कार कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को मार्केट में उतारती है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-10 08:57 IST

New Hyundai Palisade Price, New Hyundai Palisade Price in India, New Hyundai Palisade Features, New Hyundai Palisade Specifications, New Hyundai Palisade Launch Date, New Hyundai Palisade Review, Automobile, Automobile News 

New Hyundai Palisade Price: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हर साल कार कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को मार्केट में उतारती है। हाल ही में नई हुंडई पैलिसेड फ्लैगशिप SUV को कोरियाई बाजार में पेश किया गया है। इस गाड़ी में पेट्रोल-हाइब्रिड वाला इंजन के साथ नया थीटा 3 हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं New Hyundai Palisade के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


New Hyundai Palisade के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Hyundai Palisade Features, Specifications, Price And Review):

New Hyundai Palisade में गोल कोनों के साथ साथ बॉक्सी लुक भी मिलता है। इस गाड़ी के सामने की तरफ एक लंबी ग्रिल दी गई है। इस गाड़ी के हेडलैम्प्स को ग्रिल के दोनों तरफ वर्टकली रखा गया है, जो स्लेटेड डिजाइन के साथ आता है। इस गाड़ी में बड़े ग्लासहाउस, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और बड़े 21-इंच के अलॉय व्हील के लिए टर्बाइन जैसी डिजाइन मिलती है। 

इस गाड़ी में 6 लाइट स्लैट मिल्येकहैं। New Hyundai Palisade में बेज-थीम वाला केबिन मिलता है। इस गाड़ी में डबल-लेयर्ड डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो होरिजेंटल स्क्रीन मिलती है। इस गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सेंटर कंसोल में दो ओपनिंग के साथ ऑर्मरेस्ट और क्यूबी होल के साथ वायरलेस चार्जिंग स्लॉट मिलता है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे और तगड़े हैं। 

इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, हीटेड और कूल्ड सीटें के साथ वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, भारत में नई पैलिसेड को कब लॉन्च किया जाएगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।  

Tags:    

Similar News