New KTM Duke 990: नई KTM ड्यूक 990 कई खास फीचर्स के साथ 2024 में करेगी एंट्री, जानें कीमत और माइलेज
New KTM Duke 990: ड्यूक 990 में इंजन पावर की बात करें तो इस बाईक में ड्यूक 890 के इंजन को अपग्रेड कर शामिल किया जाएगा। ड्यूक 990 के नए पैरेलल-ट्विन इंजन के आउटपुट भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
New KTM Duke 990: बाईक राइडर्स के बीच स्पोर्ट्स बाईक सेगमेंट में केटीएम का खासा क्रेज देखा जा सकता है। सामान्य बाईक की तुलना में इस बाईक में शामिल अत्याधुनिक फीचर्स के चलते इसकी कीमतों में भी बड़ा फर्क होता है। कम्पनी अपनी इस बाईक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब इस मॉडल में कुछ बड़े अपडेट्स देने के साथ ही वापस लांच करने की तैयारी कर रही है।
इसीक्रम में प्रीमियम बाइक निर्माता KTM ड्यूक 890 बाइक में कई बड़े बदलाव कर उसकी टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान उसे सड़कों पर फर्राटा भरते देखा भी जा चुका है,इस दौरान प्राप्त हुई तस्वीरों को देख कर अप कमिंग बाईक की खूबियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield Himalayan 450: तैयार हो जाए नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, जाने कीमत डिज़ाइन और बहुत कुछ
आइए जानते हैं KTM ड्यूक 990 बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
केटीएम ड्यूक 990 इंजन
ड्यूक 990 ड्यूक में इंजन पावर की बात करें तो इस बाईक में ड्यूक 890 के इंजन को अपग्रेड कर शामिल किया जाएगा। ड्यूक 990 के नए पैरेलल-ट्विन इंजन के आउटपुट भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस बाईक के पावरट्रेन का आउटपुट ड्यूक 890 के 122bhp और 99Nm से ज्यादा है। वहीं इसे 947cc, पैरेलल-ट्विन पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो 124bhp की पावर और 103Nm का टाॅर्क पैदा करेने में सक्षम हैं।
प्राप्त हुई तस्वीरों के अनुसार इस लेटेस्ट ड्यूक बाइक के टेस्ट म्यूल में फ्रेम के मामले में ड्यूक 890 मॉडल को काफी कुछ कॉपी किया गया है वहीं इस लेटेस्ट बाईक का नया फ्रंट फेसिया सुपर ड्यूक 1290 और KTM ड्यूक 390 के लुक की याद दिलाता है।
KTM ड्यूक 990 फीचर्स
आगामी KTM ड्यूक 990 के फीचर्स की बात करें तो इस बाईक के स्विंगआर्म को स्ट्रॉन्ग डिजाइन दिया गया है। इस बाईक में सस्पेंशन के लिए WP यूनिट मिल सकती हैं और इंजन के नीचे एक बड़े कलेक्टर के साथ नया एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। KTM ड्यूक 990 हेडलाइट फेयरिंग को निर्मित करने में 3D प्रिंटर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाईक में ट्विन LED लैंप, साइड स्ट्रिप्स हेडलैंप यूनिट के साथ LED स्ट्रिप्स, फ्रंट फेसिया के ऊपर थोड़े लंबे टर्न इंडीकेटर और नए मिरर देखने की मिल सकते हैं।
केटीएम ड्यूक 990 कीमत
केटीएम ड्यूक 990 की कीमत की बात करें तो इस बाईक की शुरुआती कीमत ₹8 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब हो सकती है। जानकारियों के आधार पर और इस बाईक की लगातार की जा रही टेस्टिंग को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा रही है कि केटीएम ड्यूक 990 दोपहिया वाहन को आने वाले साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।