New Maruti Dzire 2024 vs New Amaze: किसे खरीदना फायदे की डील
New Maruti Dzire 2024 vs New Amaze: मारुति ने हाल ही में अपने नए मॉडल को लॉन्च किया है। जो मार्केट में आते ही छा गया है।;
New Maruti Dzire 2024 vs New Amaze: मारुति ने हाल ही में अपने नए मॉडल को लॉन्च किया है। जो मार्केट में आते ही छा गया है। न्यू मारुति सुजुकी डिजायर फीचर्स के मामले में New Amaze को टक्कर देनी की तैयारी में है। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं New Maruti Dzire 2024 vs New Amaze में से किसे खरीदना है फायदे की डील:
New Maruti Dzire 2024 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Maruti Dzire 2024 Features, Specifications, Price And Review):
नई मारुति डिजायर में सनरूफ फीचर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। नई मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपए है। वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख 14 हजार रुपए तक जाती है। नई मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है। इस गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस कार की शेप पहले से काफी ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है। इस गाड़ी का 9-इंच का टचस्क्रीन काफी बड़ा है और स्टीयरिंग का डिजाइन काफी अलग है। डैशबोर्ड डिजाइन में क्लीन और सिंपल रखा गया है। इसके साथ ही स्टोरेज भी गाड़ी का काफी अच्छा है। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
New Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Amaze Features, Specifications, Price And Review):
New Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Amaze Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये कार अभी तक लॉन्च नहीं हुई है। हालांकि इस गाड़ी का टीजर जरूर सामने आ चुका है। जिससे पता चलता है कि, नई अमेज ADAS के साथ आ सकती है। इसके साथ बी डिजायर में इसके कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। नई होंडा अमेज में फीचर्स और बदला हुआ इंटीरियर भी ग्राहकों को मिलने वाला है। ये कार सिटी और एलीवेट से इंस्पायर्ड होने वाली है। इस गाड़ी को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस गाड़ी के कीमत के बारे में जानकारी फिलहाल अभी सामने नहीं आई है।