Okaya Electric Scooter:1 रुपये में बुक कराएं कोई भी ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए डिटेल

Okaya Electric Scooter: लिमिटेड स्टॉक पर लागू की गई डिस्काउंट स्कीम के अंतर्गत ग्राहक ओकाया स्कूटर की खरीद पर 31,000 रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-17 11:44 GMT

Okaya Electric Scooter

Okaya Electric Scooter: आप इस समय यदि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहें हैं तो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकाया द्वारा पेश किया गया डिस्काउंट ऑफर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। सीमित समय के लिए लागू इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की कीमतों में कटौती किए जाने का ऐलान किया है। टोकन अमाउंट देने में बजट की समस्या आड़े आ रही है तो ग्राहक विशेष योजना के तहत मात्र1 रुपये में कोई भी ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं। लिमिटेड स्टॉक पर लागू की गई डिस्काउंट स्कीम के अंतर्गत ग्राहक ओकाया स्कूटर की खरीद पर 31,000 रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कई फाइनेंस स्कीम्स के जरिए आसान किश्तों पर भी इसे खरीदा जा सकता है। 


100 प्रतिशत फाइनेंस का मिल रहा ऑफर

ओकाया द्वारा पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के तहत ये कंपनी स्कूटर की खरीद पर न्यूनतम 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा का लाभ दे रही है। ओकाया यह ऑफर फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक पर लागू नहीं होता है। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई यह मोटरसाइकिल 129 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ओकाया के पोर्टफोलियो में शामिल बाकी स्कूटर्स को लेकर कंपनी का कहना है कि, उसकी स्कूटर रेंज को 2,999 रुपये की शुरुआती EMI के साथ ग्राहक अपने घर ले जा सकते हैं।


फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर नई कीमत

ओकाया के ऑफर के तहत अब फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत 78,557 रुपये से घटकर 74,899 रुपये हो गई है।F2T और फास्ट F2F की कीमत अब क्रमश: 94,998 रुपये, 94,998 रुपये और 83,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। वहीं मोटोफास्ट 1.54 लाख रुपये की बजाय 1.29 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसी के साथ फास्ट F3 अब 1.09 लाख रुपये और फास्ट F4 को 1.19 लाख में बिक्री के लिए पेश किया गया हैं।



Tags:    

Similar News