Ola Electric Scooters Price: ईवी स्कूटर लेने से पहले जान लें उसकी बैटरी की कीमत, कहीं पड़ न जाए महंगा सौदा

Ola Electric Scooters Price in India: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले, आपको उसकी बैटरी की कीमत को भी जानना आवश्यक हो सकता है। ओला ने भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं - S1 और S1 Pro। दोनों स्कूटरों की बैटरी की गारंटी 3 साल की है।

Update:2023-05-01 16:41 IST
Ola Electric Scooters Price in India (SOCIAL MEDIA)

Ola Electric Scooters Price in India: पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि वातावरण में वायु प्रदूषण के प्रतिशत को कम करने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर द्वारा ज्यादा से ज्यादा ईवी व्हीकल्स को मार्केट में उतारने की भरसक कोशिश की जा रही है। जिसमें टू व्हीलर सेगमेंट में अचानक जबरदस्त उछाल देखा गया। स्कूटर्स से लेकर बाइक्स तक सभी अपडेट होकर ईवी सेगमेंट में बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं। जिसमें ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे पहले अपने लॉन्च के साथ तहलका मचा दिया था। और डेढ़ साल के अंदर ही टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। बेंगलुरु बेस्ड ओला इलेक्ट्रिक हर महीने 20-25 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एस1 एयर, एस 1 प्रो और एस1 स्टैंडर्ड जैसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत के साथ ही खूबियां भी अपनी मौजूद हैं।

वैसे ओला स्कूटी जबसे लॉन्च हुईं हैं तबसे बीच बीच में खासा चर्चा का विषय भी बनती आईं हैं। कभी आग लगने की घटनाओं को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर स्कूटर के क्वॉलिटी को लेकर इस वेरिएंट की विश्वसनीयता पर सवाल उठते आए हैं। इन दिनों ओला सेगमेंट पर एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह नया मुद्दा है स्कूटर की बैटरी को लेकर। आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत को लेकर ऐसी जानकारी दी जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि ओला स्कूटर की बैटरी की कीमत इसकी स्कूटर की तुलना में उम्मीद से भी कहीं ज्यादा अंतर देखा जा रहा हैं।
अगर आप भी अपने लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि इनके सभी वेरिएंट्स के दाम कितने हैं और इनमें क्या कुछ खास है, जो औरों से इन्हें अलग बनाती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान लें इसकी बैटरी की कीमत...

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी प्रोफाइल :

इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने वाली ब्रांड बन गई है। कंपनी फिलहाल देश में Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air जैसे तीन मॉडल्स बेचती है। हालांकि इन स्कूटर्स को बजट फ्रेंडली लिस्ट में शामिल करने से पहले इस सेगमेंट से जुड़े कुछ अहम बिंदुओं पर गौर करना बेहद जरूरी हो जाता है। पहला ये की ओला के स्कूटर्स अन्य दूसरी स्कूटर्स की तुलना में के मुकाबले काफी महंगे होते हैं, साथ ही इनकी बैटरी पर आने वाली लागत भी बहुत ज्यादा होती है। यानी कुछ सालों बाद जब हम बैटरी के खराब हो जाने पर जब हम उसे रिप्लेस करवाते हैं तो लगभग एक नई स्कूटर के बराबर कीमत अदा करनी पड़ती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बैट्री के खर्च से जुड़े डिटेल्स पर एक बार नजर डालते हैं.....

कितनी है बैटरी की कीमत और क्या है इन पर ऑफर प्लान?

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है। कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 के 2kW मॉडल की कीमत 89,999 रुपये और 3kW वेरिएंट की कीमत 1,07,999 रुपये है। वहीं S1 Pro की कीमत 1,28,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत को लेकर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें दी जा रही जानकारी में बताया जा रहा है कि ओला स्कूटर की बैटरी की कीमत इसकी स्कूटर की तुलना में इतना ज्यादा फर्क है कि लोग हैरत में हैं। मतलब ये कि स्कूटर की बैटरी की कुल कीमत की लागत स्कूटर की कुल कीमत में 70 से 80 प्रतिशत शामिल है। आमतौर इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल लागत में 40% से 50% तक केवल बैटरी पर ही खर्च होता है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर तरुण पाल ने इसकी बैटरी की कीमतों को साझा किया है। उनकी इस पोस्ट में एक फोटो में एक लकड़ी के डिब्बे के ऊपर ओला S1 और S1 प्रो की बैटरी की कीमत लिखी नजर आ रही है। वहीं ओला स्कूटर पेड ऑफर की बात की जाए तो OLA Electric अपने स्कूटरों के साथ आम तौर पर 3 साल की वारंटी प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी 5 साल तक के लिए एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर करती है, जो कि अलग-अलग प्लान के साथ आते हैं। इसमें ola स्कूटर की बैटरी पर ओनली प्लान और कंप्रिहेंसिव प्लान भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News