Rolls Royce Cullinan facelift: लॉन्च होते ही बढ़ी डिमांड, जानें Review

Rolls Royce Cullinan facelift Price: Rolls Royce ने भारत में अपने लेटेस्ट मॉडल Cullinan फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के फीचर्स काफी तगड़े और जबरदस्त हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-03 10:17 IST

Rolls Royce Cullinan facelift Price, Rolls Royce Cullinan facelift Features , Rolls Royce Cullinan facelift Review, Rolls Royce Cullinan facelift Specs, Automobiles, Automobile News 

Rolls Royce Cullinan facelift Price: Rolls Royce ने भारत में अपने लेटेस्ट मॉडल Cullinan फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के फीचर्स काफी तगड़े और जबरदस्त हैं। इस गाड़ी में एक्सटीरियर और इंटीरियर को नया लुक दिया गया है। इस गाड़ी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Rolls Royce Cullinan facelift के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Rolls Royce Cullinan facelift के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Rolls Royce Cullinan facelift Features, Price And Review):

Rolls Royce Cullinan facelift के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Rolls Royce Cullinan facelift Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। ये अपडेटेड एसयूवी है, जो कलिनन सीरीज II के नाम से जाना जाता है। इस गाड़ी को मई 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में इसे अब लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी में नई अपडेटेड इंटीरियर और तकनीक दी गई है। Rolls Royce Cullinan facelift का एक्सटीरियर जबरदस्त और कमाल का है।


कलिनन सीरीज II के बाहरी हिस्से में एल-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ पतले हेडलैंप मिलते हैं, जो बंपर तक एक्सटेंड है। इस गाड़ी के ग्रिल को नया डिजाइन दिया गया है। इस गाड़ी के रियर बम्पर भी स्टेनलेस-स्टील स्किड प्लेट के साथ नया लुक दिया गया है। ये गाड़ी नए अलॉय व्हील्स के साथ लॉन्च हुई है। इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं।

Rolls Royce Cullinan facelift की कीमत (Rolls Royce Cullinan facelift Price):

Rolls Royce Cullinan facelift की कीमत (Rolls Royce Cullinan facelift Price in India) की बात करें तो इस गाड़ी के स्टैण्डर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपए और ब्लैक बैज वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है।  

Tags:    

Similar News