Royal Enfield Bear 650: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये नई बाइक
Royal Enfield Bear 650 Price: रॉयल एनफील्ड की बाइक भारतीय बाजार के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी काफी पॉपुलर हैं। ये नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।;
Royal Enfield Bear 650 Price: रॉयल एनफील्ड की बाइक भारतीय बाजार के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी काफी पॉपुलर हैं। अब वहीं रॉयल एनफील्ड नवंबर महीने की शुरुआत में ही नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Royal Enfield Bear 650 Features, Price And Launch Date):
Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Royal Enfield Bear 650 Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। लंबे इंतेज़ार के बाद ये बाइक लॉन्च होने जा रही है। ये बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल में इंटरसेप्टर 650 की तरह ही इंजन और चेसिस मिलेंगे, लेकिन सस्पेंशन और व्हील्स अलग से लगे होंगे। ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इस बाइक के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हुए हैं।
इसके पिछले पहिए में 17-इंच के व्हील का इस्तेमाल हुआ है। इस बाइक में 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बियर 650 में लगी सीट की लंबाई 830 mm है, जो कि सभी 650 cc मॉडल्स में दी गई सबसे लंबी सीट में से एक है। इस बाइक में लगी मोटर के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस बियर 650 में scrambler की तरह ही चौड़ा हैंडलबार मिलता है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी लगा हुआ है। इस बाइक में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी मिल सकता है।
Royal Enfield Bear 650 के लॉन्च डेट की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की नई बाइक बियर 650 (Bear 650) 5 नवंबर को लॉन्च होगी। इस बाइक की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Royal Enfield Bear 650 की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो सकती है।