Royal Enfield 350 Bullet: सिर्फ 9000 में बुलेट लें जायें घर, अपकमिंग नई रॉयल एनफील्ड 350cc अगले महीने हो सकती है लांच...
Royal Enfield 350 Price and Features: रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट के मॉडल की कीमत कम कर दी है। इस ऑफर के तहत, ग्राहक सिर्फ 9 हजार रुपये में इस को खरीद सकते हैं। साथ ही, अगले महीने रॉयल एनफील्ड 350cc का नया मॉडल भी लॉन्च हो सकता है।
Royal Enfield 350 Price and Features: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के टू व्हीलर सेगमेंट में देशी और विदेशी कई बेहतरीन बाइक्स का एक लंबा कलेक्शन मौजूद है। लेकिन इन सारी पॉपुलर बाइक्स के बीच एक नाम ऐसा है जिसकी अपनी अलग ही धाक है। जी हां, सही पहचाना, अपनी दमदार काठी और भौकाली आवाज के चलने वाली यह बाइक अपने फैंस के बीच बेहद खास जगह रखती है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए मशहूर है। Royal Enfield कंपनी देश में सबसे ज्यादा 350cc बाइक्स की बिक्री करती है। काफी लंबे समय से यह शानदार बाइक्स लाखों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अपनी पॉपुलैरिटी के साथ ही इसकी सेल भी उसी स्पीड में होती है।
भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी अपने इस सेगमेंट के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी 350 सीसी का एक और लाइनअप जल्द ही मार्केट में लाने वाली है, अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम भी कर रही है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई 350 सीसी बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही इन 350सीसी बाइक्स को लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद यही की जा रही है कि 350सीसी लाइनअप सेगमेंट इसी साल मई 2022 तक लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350cc से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350ccकी कीमत
नई बुलेट की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च इवेंट में किया जाएगा. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी. भारत में 2022 Bullet 350 की कीमत 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350cc का इंजन
नई बाइक के इंजन में बदलाव किए जा रहें हैं। इसमें इंजन 19hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस नई बाइक में पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें 349cc एयर और ऑइल कूल्ड SOHC इंजन दिया जा सकता है यह सेटअप 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। वहीं बुलेट का मौजूदा मॉडल 346cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ मिल सकता है।
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350cc का डिजाइन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट का मौजूदा मॉडल सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बना है। नई बाइक का स्टाइल कुछ-कुछ क्लासिक 350 बाइक की तरह हो सकता है।
यह वही मोटर है जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) में किया जाता है। नई बुलेट में स्टाइलिश हैंडलबार, राउंड मिरर, सिंगल सीट, पीशूटर एग्जॉस्ट और ट्यूबलर ग्रैब रेल में नयापन होगा। इसके अलावा यह क्रोम फिनिश वाले गोल हैलोजन हेडलाइट और टेललैंप, हैलोजन टर्न सिग्नल्स के साथ आएगी. बाइक में वायर-स्पोक्ड रिम्स भी दिए जा सकते हैं।
2023 Royal Enfield Bullet 350 को डबल-क्रेडल चेसिस पर बनाया जाएगा।
Royal Enfield 350cc का फाइनेंस ऑफर
Royal Enfield कंपनी ने अपने ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए एक फाइनेंस स्कीम ऑफर की है ! इस ऑफर के तहत कंपनी अपने कई मॉडलों पर डाउन पेमेंट और ईएमआई ( Bike Loan EMI ) की सुविधा का लाभ अपने ग्राहकों को दे रही है।इस ऑफर में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक पर सबसे कम डाउन पेमेंट यानी सिर्फ 9000 रुपये का पेमेंट करके खरीदा जा सकता है। ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार सिर्फ 9.7 फीसदी की ब्याज दर पर अगले 3 साल तक हर महीने करीब 5 हजार रुपये की ईएमआई देकर बड़ी ही आसानी से इस बाइक को हासिल करने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।