Royal Enfield Classic 350: पसंदीदा लकी कलर में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को खरीदने का मौका, कंपनी ने शुरू किया 'फैक्ट्री कस्टम' प्रोग्राम

Royal Enfield Classis 350: ग्राहक कोकस्टमाइज की हुई बाइक की डिलीवरी पाने में 90 दिनों का इंतजार करना होगा। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड द्वारा लॉन्च किए गए 'फैक्ट्री कस्टम' प्रोग्राम से जुड़े डिटेल्स

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-16 13:23 GMT

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350: अब आप अपने पसंदीदा लकी कलर या फ़िर कोई भी खास कलर कंट्रास्ट में रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को खरीद सकते हैं। दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नया 'फैक्ट्री कस्टम' प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसमें ग्राहक को फैक्ट्री से ही नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कस्टमाइज कराने के विकल्प की सुविधा मिलती है। कस्टमाइजेशन जैसी सुविधाएं अभी तक टॉप लेवल की कुछ दिग्गज गाड़ियों में दी जाती रहीं हैं वहीं अब रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को इस तरह की खास सुविधा प्रदान करने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की है। शुरुआती दौर में

फिलहाल इसे कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाईक क्लासिक 350 लिए लागू किया है, लेकिन इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मार्केट से प्रतिक्रिया हासिल होने के बाद इसमें अन्य मॉडल्स को भी शामिल किया जा सकता है। बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड का कहना है कि दोपहिया वाहन के डिजाइन को अंतिम रूप देने के दिन से पूरी प्रक्रिया में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। यानी ग्राहक कोकस्टमाइज की हुई बाइक की डिलीवरी पाने में 90 दिनों का इंतजार करना होगा। 


मन पसंद रंग विकल्प चुनने की सुविधा

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक को खरीदने के साथ अब ग्राहकों को मिल रही बाइक कस्टमाइजेशन की सुविधा में अपनी पसंद के अनुरूप कई रंगों के विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है। यहा आप बाइक के लिए उपलब्ध मानक 7 रंग विकल्पों के अलावा एक विस्तृत रंग पैलेट से अपनी पसंद के शेड को चुनने का विकल्प मौजूद होता है। इसके अलावा ग्राहक फिनिश, विशेष डिकल्स या कंट्रास्ट फिनिश फ्रेम का विकल्प भी चुन सकते हैं। मोटरसाइकिल को अलग लुक देने के लिए रंगों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, ग्राहकों को अपनी क्लासिक 350 को कस्टमाइज कराने के लिए कंपनी की तमिलनाडु स्थित तिरुवोट्टियूर प्लांट के डिजाइन स्टूडियो में जाना होगा।


कस्टमाइजेशन के बेहतर विकल्पों का सुझाव की सुविधा

क्लासिक 350 बाइक को कस्टमाइज कराने के लिए और बाइक को बेहतर लुक देने के लिए रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा खास डिजाइन विशेषज्ञ से परामर्श की सुविधा का भी लाभ ग्राहकों को प्रदान कर रही है। जिसमें कंपनी के डिजाइन एक्सपर्टस ग्राहकों को कस्टमाइजेशन के बेहतर विकल्पों के चुनाव के लिए अपनी राय देंगें। जिसमें क्लासिक 350 बाइक की सीट के लिए भी कई विकल्प उपलब्ध होंगें। फैक्ट्री कस्टम प्रोग्राम में ग्राहक इस बाइक की सीट के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री के साथ सीट की सिलाई में शामिल होने वाले थ्रेड का रंग, 'रॉयल ​​एनफील्ड' बैजिंग का चुनाव जैसे कई विकल्प को पेश किया जाएगा।


RTO से अनुमति लेने की नहीं पड़ती जरूरत

अक्सर किसी वाहन की मूल डिज़ाइन के साथ छेड़छाड़ करने या किसी भी तरह का बदलाव करने पर ग्राहकों को आरटीओ से परमिशन लेनी होती है लेकिनरॉयल एनफील्ड की इस बाइक को कस्टमाइज कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। फैक्ट्री से ही इन सारी कानूनी प्रक्रियाओं से मुकम्मल होकर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

Tags:    

Similar News