बेहद कम एनर्जी खपत पर लंबे माइलेज का दावा करने वाली RunR मोबिलिटी ने लॉन्च किया, HS इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने खूबियां...

RunR HS Electric Scooter : रनआर मोबिलिटी ने बेहद कम एनर्जी खपत पर लंबे माइलेज का दावा करते हुए एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह स्कूटर उन लोगों के लिए आकर्षक हो सकता है जो स्थानीय सड़कों पर कम समय में और ईकोनॉमी के साथ यात्रा करना चाहते हैं

Update:2023-05-25 20:11 IST
RunR HS Electric Scooter (social media)

RunR HS Electric Scooter : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीलर्स की विस्तृत रेंज मौजूद है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहल के चलते अब ऑटोमेकर कंपनियां अपने व्हीकल को अपडेट कर ईवी सेगमेंट में पेश कर रहीं हैं। इसी कड़ी में स्टार्ट अप कंपनी रनआर मोबिलिटी ने अपना एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी हाल ही में लॉन्च कर दिया है।

रनआर मोबिलिटी कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को लेकर इस बात का दावा भी करती है कि एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी कीमतों को देखते हुए कहीं ज्यादा बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये स्कूटर माइलेज के मामले में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। ये सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है। इस स्कूटर का मुकाबला रिवर इंडी, एथर, ओला एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ हो सकता है। गुजरात बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप रनआर मोबिलिटी द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट को मार्केट में पेश कर दिया है। आइए जानते हैं इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटी से जुड़ी खूबियों के बारे में....

रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

अभी तक सरकार इलेक्ट्रिक व्हिकल्स की बिक्री को प्रमोट करने के लिए उसकी कीमतों में छूट दे रही थी लेकिन अब सरकार का ज्यादा से ज्यादा ईवी व्हिकल्स को चलन में लाने का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो चुका है। इसलिए अब इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर किसी भी प्रकार की छूट कंपनी द्वारा नहीं ऑफर की जा रही है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना किसी डिस्काउंट के ₹1.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा है।

रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर पैक

कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V 40AH लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया है। रनआर मोबिलिटी कंपनी के दावे के अनुसार, रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी और CN आधारित BMS है। इस हफ्ते दो स्कूटर बाजार में दिख सकते हैं।

रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बीएमएस यानी बैटरी चेंजिंग टेक्नोलॉजी फीचर और रियल टाइम बैटरी इनफार्मेशन जैसी खूबियों के साथ पेश किया गया है।यानी इसे बाहर की तरफ खोलकर बेयर किया जा सकता है। 100 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी उपलब्ध हैं।वहीं यह एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच खूबसूरत कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है। इसके डिजाइन की बात करें तो, इसे कंटेम्प्रेरी लुक के साथ कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए अलॉय व्हील को शामिल किया गया है।

रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इन स्मार्ट हाई-स्पीड मॉडल में उच्च-विपरीत रंग एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इस स्कूटर के दो वेरिएंट HS और HS+ ई-स्कूटर दोनों में अल्ट्रा स्मार्ट सुविधाएँ दी गई हैं। जैसे डिवाइस लोकेटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एलॉय व्हील और चमकदार एलईडी टेल लाइट्स, डिवाइस लोकेटर और एक डिजिटल क्लस्टर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं । इन सभी को निर्माता द्वारा बेहद कम कीमत पर लॉन्च करने जी बात कही गई है। कंपनी द्वारा जारी किए गए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के टीजर को देखकर आने वाले दो ई-स्कूटरों के नाम RunR HS, RunR HS+ की खूबियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। रनआर मोबिलिटी की 4.2 एकड़ में फैले विश्व स्तरीय कारखाने में प्रतिदिन 500 दोपहिया वाहनों के निर्माण की क्षमता रखता है।

RunR एशिया की उन कुछ कंपनियों में से एक है, जिसके पास बैटरी और मोटर टेस्टिंग के लिए अपना इनोवेशन हब मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने वाली कंपनी ने ईवी सुपर स्टोर चैन इलेक्ट्रिक वन एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक उसकी पकड़ बना सके इसलिए इस ईवी सुपर स्टोर चैन के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का विस्तार करेगा। जिसके बाद गुजरात में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के लिए उतार सकता है। ये ईवी सुपर स्टोर चैन नेटवर्क 100 डीलरशिप के जरिये इस स्कूटर की बिक्री पूरे देशभर में करेगा।

Tags:    

Similar News