Skoda First EV: स्कोडा ला रही है तगड़े फीचर्स से लैस अपनी पहली Electric SUV, जानें कीमत
Skoda Electric Car Price: भारत में Electric Vehicle सेगमेंट का क्रेज लगातार भारतीय बाजार में बढ़ रहा है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रही है।;
Skoda Electric Car Price: भारत में Electric Vehicle सेगमेंट का क्रेज लगातार भारतीय बाजार में बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च या पेश कर रही है। यूरोप की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda की ओर से कंपनी EV सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से अब पहली बार EV के तौर पर Electric SUV को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस गाड़ी के फीचर्स काफी तगड़े होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda First EV के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Skoda First EV के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Skoda First EV Features, Specifications, Price And Launch Date):
Škoda अपनी पहली EV लाने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही कंपनी की ओर से Bharat Mobility के तहत आयोजित हुए Auto Expo 2025 में भी इस EV एसयूवी को शोकेस किया गया था। हालांकि, स्कोडा ने अभी ये तय नहीं किया है कि किस एसयूवी को इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Skoda Enyaq को पहली Electric SUV के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा भी कंपनी Elroq, Enyaq और Enyaq Coupe को भी आने वाले समय में पेश (Škoda Expected EVs in India) कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक मानें तो स्कोडा अभी केंद्र सरकार की ईवी पॉलिसी का इंतजार कर रही है। मार्च-अप्रैल में स्थिति साफ होने के बाद ही Skoda जानकारी देगी कि, किस किस एसयूवी को इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर कर भी लाया जाएगा। लेकिन ये जरूर साफ है कि, इस साल ही फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही यानी सितंबर महीने में ही Skoda की ओर से पहली Electric SUV को मार्केट में लाया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के फीचर्स तो जबरदस्त होने वाले हैं लेकिन इसके बारे में अभी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।