Skoda KUSHAQ: एक ऐसी SUV जो है इंडियन कल्चर के मुफीद, देखें फीचर्स
Skoda KUSHAQ: स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV का नाम KUSHAQ रखा है। यह शब्द संस्कृत के ‘KUSHAK’ शब्द से लिया है- इसका अर्थ है राजा, सम्राट।
Skoda Kushaq Price In India: स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV का नाम KUSHAQ रखा है। यह शब्द संस्कृत के 'KUSHAK' शब्द से लिया है- इसका अर्थ है राजा, सम्राट। तो आइये देखते हैं इस नयी SUV में , ग्राहकों के लिये वास्तव में कौन-कौन से महत्वपूर्ण फीचर्स (features Skoda KUSHAQ) दिये गये हैं। जीवन की यात्रा को यादगार बनाने के लिये आज हम चुनते हैं स्कोडा की कुशाक को क्योंकि यह एस.यू.वी. हमारे संस्कृति को बखूबी समझती है। यह भारत की लम्बी यात्रा में ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बहुत ही सादगी से चलती है।
नई स्कोडा कुशाक (new skoda kushak) की डिजाइन को बहुत ही आकर्षक रंग रूप दिया गया है। जो ग्राहको को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। प्रीमीयिम फीचर्स, उच्च सुरक्षा के फीचर्स नई एस.यू.वी.की कार्यक्षमता को बढ़ाती है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
शार्प हेड लैम्प व फॉग लैम्प
फ्रंट वीव की बात करें तो बड़े चौड़े क्रोम ग्रील इसके रंग रूप को अन्य एस.यू.वी. से भिन्न करते हैं। शार्प हेड लैम्प व फॉग लैम्प के साथ प्रीमियम क्रोम हाइलाइट्स के साथ एयर इंटेक बम्पर की सुन्दरता देखते ही बनती है। वहीं एस.यू.वी. पीछे के रंग रूप की बात करें तो सी-शेप टेल लाइट्स क्रिस्टल ग्लास ट्रेडिशन देखते ही बनता है। पीछे डायनमीक ट्रंक स्पॉइलर क्रोम स्ट्रीप के साथ प्रीमियम लुक देता है।
स्कोडा कुशाक का स्पोर्टी लुक
रिफलेक्टर को ऊंची पोजीशन पर रखा गया है ,जो हमें दुर्घटना होने से बचाता है। पिछले बम्पर पर बड़ा सील्वर क्रोम गारनीश स्कोडा कुशाक के रंगरूप को आकर्षक बनाता है। वहीं यह स्पोर्टी लुक भी देता है । एस.यू.वी. के बगल के रंगरूप को आकर्षित करने के लिये बड़े साइज की क्लाइडिंग दी गयी है। पीयानो ब्लैक फेन्डर गारनीश क्रोम फिनिशिंग के साथ दिया गया है, विण्डों पर क्रोम गारनीश, सिल्वर रूफ रेल, आकर्षक क्वार्टर विंडो, क्रोम फिनीश डोर हैण्डल, आकर्षक एलॉय व्हील स्कोडा कुशाक की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।
टॉप वीव में बड़ी साइज का सनरूफ, ब्लैक शार्क फिन एण्टीना, सिल्वर रूफ जो कि 50Kg का लोड भी ले सकता है, इस कारण लम्बी यात्रा में स्कोडा कुशाक में आनन्द आ जाता है।स्कोडा कुशाक में दो इंजन का ऑप्शन दिया गया है
स्कोडा क्रिस्टल लाइन एल.ई.डी. हेड लैम्प,- डे टाइम रनींग लाइट के साथ क्रिस्टल लाइट स्पीट एल.ई.डी.टेल लैम्प रात की यात्रा को अधिक सुरक्षित करती है साथ ही साथ एस.यू.वी. की सुन्दरता में चार चांद लग जाता है। आन्तरिक साज-सज्जा में ब्लैक ग्रे शेड दिया गया है। स्कोडा कुशाक में दो इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 L. (999cc) 3 सिलेण्डर इंजन, 85 kw पावर के साथ 178 Nm टार्क उच्चतम समय पर देता है, जो मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन पर आधारित है।
दूसरा- 1.5 L (1498cc) 4सिलेण्डर TSI DSG इंजन ACT एक्टिव सिलेण्डर टेक्नोलॉजी के साथ फर्स्ट इन सीगमेण्ट है। जोकि 110 kw का पावर और 250 Nm का टॉर्क दे रहा है, जो कि मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। मैनुअल ट्रांसमिशन में 6 स्पीड गीयर बॉक्स दिया गया है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 6-स्पीड आटोमेटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन, नई स्कोडा कुशाक में दिया गया है।
सुरक्षा मापदंड में 6 एयरबैग ब्रेकिंग सिस्टम में कई फीचर्स उच्च सुरक्षा प्रणाली के अन्तर्गत दिया गया है। ये क्रमश: है हिल होल्ड कन्ट्रोल(HHC), ट्रैक्शन कन्ट्रोल सिस्टम (TCS), एण्टीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रोल ओवर प्रोटेक्शन ब्रेक डिस्क वाइपिंग, मोटर स्कीप रेग्युलेशन (MSR), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेन्शीयल लॉकिंग सिस्टम, मल्टी कूलीजन ब्रेक, इलेक्ट्रानिक स्टेबीलिटी कन्ट्रोल(ESC) और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम ये सभी सुरक्षा प्रणाली सिस्टम फीचर्स ग्राहकों को बहुत ही आकर्षित कर रहे हैं। इंस्टूमेंट कलस्टर 8.89cm का TFT डिस्प्ले दिया गया है जिस पर मैक्स डॉट गियर- शिफटर इंटीकेटर दिखेगा।
इन्फोमेंट (म्यूजिक) सिस्टम स्कोडा ऐप के जरिये चलेंगे। बेहतरीन आवाज के लिये स्कोडा का स्कोडा साउण्ड सिस्टम 6 हाई परफारमेन्स स्पीकर्स सब बूफर के साथ आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ स्कोडा कनेक्ट ऐप के जरिये कार ट्रैक, रियल टाइम स्पीड ट्रैक, जियोफेन्स, आर.एस.ए., एसओएस, रूट ट्रैक ड्राइवर व्यवहार, टो- एलर्ट फीचर्स के साथ है ,जिससे ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, कि लेस इण्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ एन्टी पीन्च टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। दो यू् एस बी सॉकेट आगे और पीछे दिया गया है। वायलेस चार्जिंग , रियर ए सी वेन्टस, की सुविधा नई स्कोडा कुशाक में ग्राहकों के लिए दिया गया है ।एस.यू.वी. का माइलेज का ला जवाब है - 1.0 TSI/85kw मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.20 KMPL का माइलेज मिलेगा। वहीं 1.0 TSI/85kwआटोमेटिक वैरियंट में 17.20 KMPL का माइलेज मिलेगा।
50 लीटर का पेट्रोल टैंक
दूसरे इंजन 1.5TSI/110 kw मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.95 KMPL का माइलेज मिलेगा।1.5 TSI/ 110kw DSG 17.70 KMPL का माइलेज मिलेगा। 1.0L/1.5L ये दोनों इंजन पेट्रोल, डायरेक्ट इंजेक्शन और पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन एक्टिव सिलेण्डर टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। लम्बी यात्रा के लिये 50 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। जिससे कि हमें बार-बार पेट्रोल भराने की जरूरत न पड़े और ग्राहकों को चिंता मुक्त यात्रा का आनन्द मिलेगा ।
पांच आकर्षक रंगों में नई स्कोडा कुशाक उपलब्ध है :-
1-HONEY ORANGE
2-CANDY WHITE
3- TORNADO RED
4- CARBON STEEL
5- BRILLIANT SILVER
नई स्कोडा कुशाक 1.0L की एक्स शो रूम शुरूआत है Rs.11,29,000/- से शुरू होकर Rs.17,69,000/- तक है। 1.5L की एक्स शोरूम शुरूआत Rs.17,19,000 से शुरू होकर 19,49,000/- तक है।