Skoda Kylaq: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Skoda Kylaq Price: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। स्कोडा की ऑल न्यू काइलक लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही हैं।;
Skoda Kylaq Price: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। स्कोडा की ऑल न्यू काइलक लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। ये गाड़ी अपने डिजाइन, फीचर्स और कीमत की के कारण ट्रेंड में है। स्कोडा काइलक SUV को 4 वैरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Skoda Kylaq Features, Specifications, Price And Review):
Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Skoda Kylaq Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। काइलक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। भारत के सब 4-मीटर SUV सेगमेंट में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होता है। इस गाड़ी की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और वहीं, डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी से शुरू करेगी।
स्कोडा काइलक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (,Skoda kylaq Features Abd Specifications) की बात करें तो स्कोडा काइलक SUV को 4 वैरिएंट में लॉन्च (Skoda kylaq Launch Date) किया गया है। इस गाड़ी में क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज शामिल हैं। सभी वैरिएंट में सिंगल इंजन ऑप्शन मिलता है। ये गाड़ी 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। ये कार 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड है।
स्कोडा काइलक में 6 एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इस गाड़ी में सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये एक लीटर पेट्रोल में 20.32Km/l का माइलेज देने वाली है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं।