Skoda Kylaq: सिर्फ 1 लाख रुपए में घर ले जाएं ये गाड़ी, फीचर्स जबरदस्त
Skoda Kylaq Price: अगर आप हाल ही लॉन्च हुई गाड़ी Skoda kylaq को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप skoda kylaq को मात्र 1 लाख रुपए की कीमत में घर ले जा सकते हैं।
Skoda Kylaq Price: अगर आप हाल ही लॉन्च हुई गाड़ी Skoda kylaq को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप skoda kylaq को मात्र 1 लाख रुपए की कीमत में घर ले जा सकते हैं। Skoda kylaq के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। कंपनी skoda kylaq पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के साथ Skoda kylaq पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:
Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Skoda kylaq Features, Specifications, Price And Review):
Skoda Kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Skoda kylaq Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Skoda Kylaq कार में 446 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जो फैमिली कार के तौर पर काफी यूजफूल और बेस्ट है। Skoda kylaq में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कार को 27 जनवरी 2025 से डिलीवर होगा। Skoda Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। Skoda kylaq में इंजन से 115 hp की पावर मिलती है और 178 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
गाड़ी की इस इंजन के साथ में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है। Skoda kylaq कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 10.5 सेकंड का समय लगता है। Skoda Kylaq महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन को टक्कर दे सकती है।
स्कोडा काइलैक (Skoda Kylaq on Down Payment and EMI) को 7 लाख 89 हजार रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आता है। इस गाड़ी के टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 14 लाख 40 हजार रुपए है। दिल्ली में उस गाड़ी का बेस वेरिएंट खरीदने पर ऑन रोड कीमत करीब 8 लाख 79 हजार 782 रुपए होगी। इस गाड़ी में 55,230 रुपए का आरटीओ शुल्क और 35 हजार 552 रुपए का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है। 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट देकर स्कोडा काइलैक का बेस वेरिएंट खरीदने पर 7.79 लाख रुपए का कार लोन मिलेगा। इस गाड़ी पर 10 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए 16 हजार 568 रुपए की EMI देनी होगी।