Skoda kylaq vs Honda Amaze Facelift: दोनों में से किसे खरीदना फायदे की डील

Skoda kylaq vs Honda Amaze Facelift: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में Skoda Kylaq की बुकिंग भी शुरू हो गई है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-03 09:17 IST

Automobile, Automobile News, Skoda Kylaq Price, Honda Amaze Facelift Price 

Skoda kylaq vs Honda Amaze Facelift: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में Skoda Kylaq की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी के फीचर्स की तुलना New Honda Amaze Facelift से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Skoda kylaq vs Honda Amaze Facelift: दोनों में से किसे खरीदना फायदे की डील:

Skoda kylaq के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Skoda kylaq Features, Specifications, Price And Review):

Skoda kylaq चार वेरिएंट क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में लॉन्च हुई है। एंट्री-लेवल क्लासिक की कीमत करीब 7.89 लाख रुपए, सिग्नेचर वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 9.59 लाख रुपए, सिग्नेचर प्लस की कीमत करीब 11.40 लाख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी की टॉप-टियर प्रेस्टीज की कीमत करीब 13.35 लाख रुपए से शुरू होती है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Skoda kylaq की एंटीरियर और एक्सटीरियर भी बेहतरीन हैं। इस कार में 8.0-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये गाड़ी वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सेमी-लेदर अपहोल्स्ट्री के अलावा पावरड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है। ये गाड़ी एंबियंट लाइटिंग, 6-स्पीकर कैन्टन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर के साथ आता हैं। इस गाड़ी के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल और स्प्लिट हेडलाइट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के रियर वाले हिस्से में L शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दिया गया है। सेफ्टी के लिए Skoda kylaq में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है ये गाड़ी सब-कॉम्पैक्ट SUV सिर्फ 10.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। 


Honda Amaze Facelift के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Honda Amaze Facelift Features, Specifications, Price And Review):

Honda Amaze Facelift के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Honda Amaze Facelift Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो कंपनी सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च की है। अमेज फेसलिफ्ट के केबिन में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस कार में सेगमेंट का पहला ADAS सूट भी दिया गया है। नई होंडा अमेज में नए इंटिग्रेडेड एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स के साथ साथ नया बंपर, नया टेललाइट सेटअप दिया गया है। Honda Amaze Facelift में नए डिजाइन के अलॉय व्हील, रियर में नया बंपर, शार्क फिन एंटिना समेत कई फीचर्स दी गई हैं। Honda Amaze Facelift में नई स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Honda Amaze Facelift 10.25 इंच की है। नई होंडा अमेज में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के अलावा वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और चार्जर सेटअप मिलता है। Honda Amaze Facelift में अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलती है। Honda Amaze Facelift की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.3 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच है। भारत में नई अमेज की टक्कर मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगी। 

Tags:    

Similar News