Suzuki Bike Riding: बाईक राइडिंग के शौकीन के लिए बेहद रोमांचकारी मौका, सुजुकी करने जा रहा कार्यक्रम का आरंभ, जानिए डिटेल

Suzuki Bike Riding:बाईक राइडिंग के शौकीन राइडर्स के लिए बेहद रोमांचकारी मौका, 1अक्टूबर को दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल दिल्ली में करने जा रही सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम का आरंभ, जानिए डिटेल;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2023-09-22 07:49 IST

1अक्टूबर को दिल्ली में सुजुकी करने जा रही सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम का आरंभ: Photo- Social Media

Suzuki Bike Riding: त्योहारी सीजन के आगाज के साथ ही ऑटोवर्ल्ड में खासा रौनकों के साथ चहक पहल नजर आ रही है। यहां हर तरफ इन दिनों ऑटोमोबिल कंपनियों द्वारा ऑफर्स की बौछार ग्राहकों के लिए दिल खोल कर की जा रही है। इसी क्रम में कई कम्पनियां अपने वाहनों के ब्रांड प्रमोशन के लिए कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी आयोजित कर रहीं हैं। देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल 1 अक्टूबर को सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। बाईक राइडिंग के शौकीन राइडर्स के लिए बेहद रोमांचकारी मौका उन्हें तोहफे में मिलने वाला है। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई तरह की जानकारियों के साथ स्पोर्टस और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी सम्मान किया जाएगा। आइए जानते हैं सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऐसे मिलेंगे पास

सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पास पेटीएम इनसाइडर के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान व्यावहारिक कार्यशाला, विशेषज्ञ वार्ता, आकर्षक प्रदर्शन के साथ ट्रैक राइड जैसी कई गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

सुजुकी बाईक राइडिंग: Photo- Social Media

वर्कशॉप में बाइक चलाने से संबंधित सुरक्षा के उपाय और विशेषज्ञ से सवाल-जवाब का भी अवसर 1 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहे सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम एरेना में उत्पाद प्रदर्शन, व्यापारिक प्रदर्शन, मंगा कला और एनीमेशन और भित्तिचित्र और कस्टमाइजेशन की भी जानकारी दी जाएगी इसी के साथ

गैराज और वर्कशॉप में प्रतिभागी टूलकिट के उपयोग के साथ बाइक को ठीक करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। इस दौरान देश के दिग्गज उबाइक इन्फ्लुएंसर्स से मिलने का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बाइक फोटोग्राफी में महारत हासिल कर सकते हैं।वर्कशॉप में बाइक चलाने से संबंधित सुरक्षा के उपाय और विशेषज्ञ से सवाल-जवाब का भी अवसर मिलेगा।

राइडिंग के साथ DJ नेटिन की शानदार धुनें थिरकने को करेंगी मजबूर

अगले माह यानी 1अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे सुजुकी मात्सुरी कार्यक्रम में पंजीकृत सवार टेस्ट राइड के साथ नए सुजुकी मॉडल्स पर राइड करने के साथ स्टंट परफॉर्मेंस दिखाने का भी मौका दिया जाएगा।साथ ही प्रतिभागियों को DJ नेटिन की शानदार धुनें भी सुनने को मिलेगी। इस दौरान उन्हें सॉफ्ट एंड्यूरो डिस्प्ले के दौरान बाइकिंग के ऑफ-रोड बाइकर्स के रोमांचक कर देने वाले कौशल दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, जिमखाना कोर्स में बाइक पर कंट्रोल और सुरक्षित वातावरण में बाइक चलाने के रोमांच का अनुभव भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News