Tata Offer: टाटा की इन गाड़ियों पर पर मिल रहा 2.5 लाख रुपए का Discount
Tata Motors Discount Offer: अगर आप टाटा की गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। टाटा हैरियर, नेक्सन, अल्ट्रोज और पंच इन सभी कारों पर बेनिफिट्स दे रहा है।;
Tata Motors Discount Offer: अगर आप टाटा की गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। टाटा अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों हैरियर, नेक्सन, अल्ट्रोज और पंच इन सभी कारों पर बेनिफिट्स दे रहा है। इन गाड़ियों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं Tata के गाड़ियों पर मिल रही ऑफर डिस्काउंट के बारे में विस्तार से:
Tata की गाड़ियों पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर (Tata Discount Offer):
टाटा हैरियर और सफारी के MY2024 मॉडल्स पर कंपनी 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। टाटा हैरियर 5-सीटर कार की एक्स-शोरूम की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होकर 25.89 लाख रुपए तक जाती है। वहीं 3-रो सफारी की एक्स-शोरूम कीमत करीब 15.49 लाख रुपए से शुरू होकर 26.79 लाख रुपए तक जाती है।
टाटा नेक्सन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.35 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। साल 2023 में आए मॉडल पर 80 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वहीं MY24 मॉडल पर कंपनी 30 हजार रुपए तक का ऑफर डिस्काउंट दे रही है। टाटा की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
टाटा टियागो और टिगोर के MY2023 मॉडल्स पर 1 लाख रुपए से ज्यादा के बेनिफि्टस मिल रहे हैं। इन गाड़ियों पर 1.15 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज के 2023 मॉडल पर 1.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टाटा पंच के पिछले साल यानी 2023 में आए मॉडल पर 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टाटा टियागो की एक्स-शोरूम की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होकर 8.75 लाख रुपए तक है।
टाटा टिगोर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.40 लाख रुपए तक जाती है। टाटा अल्ट्रोज की एक्स-शोरूम की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.16 लाख रुपए तक जाती है। टाटा पंच की एक्स-शोरूम की कीमत 6.13 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 10.15 लाख रुपए तक जाती है। इन गाड़ियों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े और अच्छे हैं।