Tata Cars Discounts Offers: टाटा नेक्सन और टियागो EV को खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितनी मिल रही छूट

Tata Cars Discounts Offers: आइए जानते हैं डिस्काउंट ऑफर के तहत टाटा नेक्सन और टियागो EV पर मिल रही छूट के बारे में विस्तार से;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-05-11 13:19 IST

Tata Cars Discount Offers ( Social Media Photo)

Tata Cars Discount Offers: कार निर्माता टाटा मोटर्स मई महीने में अपनी बेहद लोकप्रिय EV कारों टाटानेक्सन और टियागो EV पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। इस समय यदि आप एक बेहतरीन एसयूवी कार लेने का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए टाटा कंपनी द्वारा पेश किया जा रहा ऑफर बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं डिस्काउंट ऑफर के तहत टाटा नेक्सन और टियागो EV पर मिल रही छूट के बारे में विस्तार से

टाटा नेक्सन EV पर मिल रही इतनी छूट

टाटा नेक्सन EV पर मिल रही छूट की बात करें तो कंपनी नेक्सन के 2024 मॉडल के एम्पावर्ड + LR और एम्पावर्ड + LR डार्क वेरिएंट पर 56,000 रुपये की छूट ऑफर कर रही है। भारतीय बाजार में इस EV की कीमत ₹ 14.49 से लेकर ₹19.49 लाख रुपये के बीच है। जबकि 2023 में निर्मित टाटा नेक्सन EV के सभी वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को कुल 76,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस छूट के तहत एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रीन बोनस जैसे विकल्प शामिल हैं। टाटा नेक्सन EV के मीडियम रेंज वेरिएंट में 30kWh की बैटरी मिलती है, जो 325 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। दूसरी तरफ लॉन्ग रेंज वेरिएंट 40.5kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह महिंद्रा XUV400 से मुकाबला करती है।


टाटा टियागो EV पर मिल रही इतनी छूट

टाटा द्वारा पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में कंपनी टाटा टियागो EV के 2024 मॉडल के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर कुल 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक के लाभ दिया जा रहा है। इस कार की कीमत 7.99 से लेकर 11.39 लाख रुपये के बीच है। 2023 में निर्मित मॉडल्स की पूरी रेंज पर मई महीने में कुल 72,000 रुपये तक की बचत का लाभ मिल रहा है।इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।टियागो मिड-रेंज वेरिएंट में शामिल बैटरियां सिंगल चार्ज में क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती हैं।ये मॉडल 19.2kWh और लॉन्ग रेंज 24kWh बैटरी से लैस हैं।

Tags:    

Similar News