Tesla Cybertruck Recalls: बुरी तरह फ्लॉप जा रहा टेस्ला का साइबरट्रक मॉडल, चौथी बार हुआ रिकॉल, जानिए वजह

Tesla Cybertruck Recalls: इस इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन में आने के बाद से यह यह चौथा मौका है, जब इसे वापस बुलाना पड़ा है। आइए जानते हैं टेस्ला के साइबर ट्रक के बारे में विस्तार से

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-06-26 11:54 GMT

Tesla Cybertruck Recalls

Tesla Cybertruck Recalls: दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपने साइबरट्रक को कई बड़ी खूबियों के साथ मार्केट में उतारा था। लेकिन अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस ट्रक की लोकप्रियता कुछ समय में ही धूमिल पड़ती जा रही है। इस लोडर गाड़ी को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।साइबरट्रक में आ रही बार बार खामियों के चलते अमेरिका में कंपनी को इसके लिए रिकॉल जारी करना पड़ रहा है। ये चौथा मौका है जब साइबरट्रक के लिए रिकाल जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 12,000 टेस्ला साइबरट्रक को सामने आई बड़ी खामी के चलते वापस बुलाया गया है।इस इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन में आने के बाद से यह यह चौथा मौका है, जब इसे वापस बुलाना पड़ा है। आइए जानते हैं टेस्ला के साइबर ट्रक के बारे में विस्तार से


रिकॉल के पीछे ये हैं वजह

2023e लॉन्च हुए टेस्ला के इस वाहन में चौथी बार सामने आई समस्या को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इस बार यह रिकॉल खराब विंडशील्ड वाइपर के कारण जारी किया गया है।इसके अलावा वाहन सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने अपनी रिपोर्ट में टेस्ला के साइबर ट्रक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, "अत्यधिक विद्युत प्रवाह के कारण फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर विफल हो सकता है।" इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के अनुसार, बड़े विंडशील्ड वाइपर संभावित रूप से दृश्यता कम कर सकते हैं और सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा सकते हैं।टेस्ला को 11,688 टेस्ला साइबरट्रक इलेक्ट्रिक पिकअप को वापस बुलाने के लिए कहा है।


पीछे वाले वाहनों के लिए हो सकता खतरा

साइबर ट्रक के रिकॉल के पीछे की ये भी वजह सामने आ रही है कि टेस्ला साइबरट्रक दुनिया में किसी भी कार पर लगाए जाने वाले सबसे बड़े वाइपर से लैस है, जो सड़क पर दृश्यता में बाधा पहुंचाता है। वहीं NHTSA की रिपोर्ट के अनुसार साइबरट्रक के ट्रंक बेड में एक ट्रिम को सही ढंग से नहीं कनेक्ट किया गया है। जिससे यह रास्ते में चलते हुए ढीला होकर निकल सकता है जिससे पीछे आ रहे वाहनों से टकराने की बड़ी संभावनाएं हैं। ये सड़क दुर्घटनाओं के लिए एक बड़ी वजह बन सकता है

 

Similar News