Kia Sonet 2024: अब किआ सोनेट हुई और भी ज्यादा एडवांस, मिले 3 नए वेरिएंट, जानिए इनकी खूबियां और कीमत

Kia Sonet 2024: आइए जानते हैं तो किआ सोनेट के दो वेरिएंट्स GTX और HTK+ से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-10 17:58 IST
Kia Sonet 2024

Kia Sonet 2024 

  • whatsapp icon

Kia Sonet 2024: भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर सोनेट के कई नई तकनीक से लैस 3 नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया हैं।दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने सोनेट की लोकप्रियता को भुनाते हुए इसकी बिक्री में और ज्यादा तेजी लाने की रणनीति के तहत ये कदम उठाया है। हाल ही में सोनेट SUV के 3 नए वेरिएंट में से दो वेरिएंट्स GTX और HTK+ की खूबियों का खुलासा हो चुका है । पिछले सप्ताह कंपनी ने इस गाड़ी की कीमतों में 27,000 रुपये तक का इजाफा भी किया था। आइए जानते हैं तो किआ सोनेट के दो वेरिएंट्स GTX और HTK+ से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से....

किआ सोनेट के GTX वेरिएंट फीचर्स

हाल ही में पेश किए गए किआ सोनेट के GTX वेरिएंट में शामिल खूबियों में इस नए वेरिएंट में ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड और एक ऑटो अप/डाउन सेफ्टी विंडो फंक्शन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री 22कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, लेदरेट सीट्स जैसे आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है।


सोनेट HTK+ वेरिएंट्स फीचर्स

सीनेट की लाइनअप में शामिल हुए किआ सोनेट के नए वेरिएंट HTK+ में चाइल्ड सेफ्टी फीचर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट को जोड़ने के साथ ही इसके HTK (O) वेरिएंट में एक रियर वाइपर और वॉशर फीचर को शामिल किया गया है।साथ ही इस वेरिएंट में LED हेडलैंप, रियर वाइपर और वॉशरइसके अलावा HTX वेरिएंट में अब एक वायरलेस मोबाइल चार्जर, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और रियर वाइपर और वॉशर शामिल किया गया है।


किआ सोनेट वेरिएंट्स GTX और HTK+ कीमत और इंजन विकल्प

किआ सोनेट के दो वेरिएंट्स GTX और HTK+ की भारतीय बाजार में कीमत और इनमें शामिल इंजन विकल्प की बात करें तो 1.0-लीटर TGDi इंजन और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस GTX वेरिएंट को भारतीय बाजार में 13.71 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। वहीं GTX वेरिएंट के 1.5-लीटर CRDi इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स मॉडल ₹14.56 एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध मिलेगा।जबकि सोनेट HTK वेरिएंट में की कीमत 9.60 लाख रुपये है।इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे छह-स्पीड iMT गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है।

Tags:    

Similar News