गाड़ियों में किस तरह तय की जाती है सेफ्टी रेटिंग, भारतीयऑटो मार्केट में 5स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मोस्ट पॉपुलर SUV
Top 5 Safest Cars in India : भारत देश में जिस तरह से दुर्घटनाओं के आंकड़ों में तेजी आती जा रही है, उसको देखकर सरकार तेज़ी से नियम कानूनों में बदलाव ला रही है। जिसके फलस्वरूप इन आंकड़ों में कमी लाई जा सके।
Top 5 Safest Cars in India : भारत देश में जिस तरह से दुर्घटनाओं के आंकड़ों में तेजी आती जा रही है, उसको देखकर सरकार तेज़ी से नियम कानूनों में बदलाव ला रही है। जिसके फलस्वरूप इन आंकड़ों में कमी लाई जा सके। वहीं ऑटोमेकर कंपनियां भी अपने वाहन एवम वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अपने मॉडल्स में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल कर उन्हें बाजार में उतार रहीं हैं। भारतीय ऑटोमार्केट में कई ऐसी गाड़ियां हैं जिन्हें सुरक्षा मानकों के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। क्या आप भी इस समय अपने लिए ऐसी ही सुरक्षित और 5स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस गाड़ी की खोज कर रहें हैं। तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। 5स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस पांच मोस्ट पॉपुलर SUV के बारे में आइए जानते हैं विस्तार से .....
Also Read
कैसे मिलती है वाहनों को 0-5 स्टार की रेटिंग
अंतर्राष्ट्रीय ऑटोबाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कुछ खास सेगमेंट्स की ग्लोबल NCAP द्वारा समय-समय पर गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग की जाती है। टेस्टिंग के दौरान प्राप्त प्रतिक्रिया से उन वाहनों की सेफ्टी रेटिंग को तय किया जाता है। जिसके तहत ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम एक ऐसी संस्था है, जो स्वतंत्र रूप से नई कारों का सुरक्षा मानकों के कई पैरामीटर्स पर क्रैश टेस्टिंग कर रेटिंग प्रदान करती है। यह संस्था टेस्ट की गई कारों को 0-5 स्टार की रेटिंग देती है। ग्लोबल एनकैप की तर्ज पर अब 1 अक्टूबर से भारत में भी कार टेस्टिंग संस्था शुरू होने वाली है, जिसे Bharat NCAP कहा जाएगा। भारत एनकैप एक कंज्यूमर सेंट्रिक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा। इस प्लेटफॉर्म के बदौलत अब लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नए वाहनों के निर्माण के बाद भारत में क्रैश टेस्टिंग और उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार-रेटिंग दी जाएगी। हालांकि ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कारों को बहुत ही सेफ माना जाता है। ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कई गाड़ियां भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बिक्री की जा रहीं हैं।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त - स्कोडा कुशॉक
स्कोडा कुशॉक एसयूवी की कीमत की बात करें तो ये 11.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर मार्केट में बिक्री की जाती है। ग्लोबल NCAP द्वारा 5स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त गाड़ियों में स्कोडा कुशॉक का नाम भी इस लिस्ट में प्रमुखता से दर्ज है। सुरक्षा मानकों के सभी मापदंडों पर ये कार सौफीसदी खरी उतरती है। इसी के साथ ये एसयूवी एडल्ट और चाइल्ड दोनों पैमानों पर 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है। कुशॉक का वजन 1185 किग्रा है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त - टाटा नेक्सन एसयूवी
टाटा नेक्सन एसयूवी को भारतीय ऑटो बाजार में 7.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री की जाती है। ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त इस एसयूवी को एडल्ट में 5 और चाइल्ड सेफ्टी में इसको 3 स्टार हासिल हैं। टाटा नेक्सन एसयूवी वजन 1250 किग्रा है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त - महिंद्रा एक्सयूवी 300
भारतीय ऑटोबाजार में ₹ 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइज पर इस एसयूवी की बिक्री की जाती है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 ग्लोबल NCAP द्वारा 5स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त गाड़ियों की लिस्ट में शुमार है। कार भी ओवरऑल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मौजूद है. वहीं एडल्ट के अलावा चाइल्ड सेफ्टी में इस गाड़ी को 4 स्टार रेटिंग हासिल हैं। इसका वजन लगभग 1350 किग्रा है।
5स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त- एसयूवी स्कॉर्पियों-एन
एसयूवी स्कॉर्पियों-एन को भारतीय बाजार में 13.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। NCAP सेफ्टी रेटिंग में इस गाड़ी ने पूरे 5 रेटिंग हासिल कर रखी है। चाइल्ड सेफ्टी के मानकों पर इस एसयूवी को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिए गए हैं। एसयूवी स्कॉर्पियों-एन का वजन 1900 किग्रा है।
5स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त - महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एक्सयूवी700 को 14.01 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइज पर भारतीय ऑटो मार्केट में बिक्री की जाती है। अपनी सॉलिड बॉडी और दमदार इंजन के साथ काफी हैवी बॉडी बेस पर तैयार की गई इस एसयूवी का नाम ग्लोबल NCAP द्वारा 5स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त गाड़ियों की लिस्ट में शुमार है।चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में ये 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 का वजन 1960 किग्रा है।