Top 10 Bikes In June 2024: जून में लॉन्च होंगी ये Bikes,फीचर्स भी तगड़े

Top 10 Bikes In June 2024: बहुत सारी कंपनी जून माह में अपने तगड़े फीचर्स वाली Bikes को लॉन्च करेंगी। जिसको लेकर अभी से ही तैयारियों में है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-05-30 17:48 IST

Top 10 Bikes In June 2024

Top 10 Bikes In June 2024: अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बहुत सारी कंपनियां जून माह में अपने तगड़े फीचर्स वाली Bikes को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन Bikes के फीचर्स काफी जबरदस्त होने वाली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं जून माह में कौन कौन सी Bikes लॉन्च होने वाली है:

जून माह में लॉन्च होंगी ये 10 Bikes ( Top 10 Bikes In June 2024):

Bajaj cng bike 125 CC

Bajaj cng bike में कंपनी ने 125 सीसी तक का इंजन ऑप्शन पेश दे सकती है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ नए डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलने वाला है। साथ ही इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे। ये बाइक हाई माइलेज और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ लॉन्च होगी। इस बाइक की कीमत एक लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत होगी।

Triumph Daytona 660

Triumph Daytona 660 को ट्रायम्फ कंपनी इस साल ही भारत में लॉन्च करेगी। ये बाइक जून माह के अंत तक भी लॉन्च हो सकती है। इस बाइक में ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 के बाद मिल सकता है। ये 660 सीसी इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरा मॉडल है।

Ather Rizta

Ather Rizta जून माह में लॉन्च हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि, ब्रांड की 450 लाइन-अप की तुलना में रिज़्टा की कीमत में बदलाव होगी और परफॉर्मेंस एंड फीचर्स थोड़ी कम होंगी।

Suzuki V-Strom 800 DE

Suzuki V-Strom 800 DE जून माह के अंत या जुलाई माह के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। ये बाइक एक नए 776 सीसी, 270-डिग्री क्रैंक के साथ पैरेलल-ट्विन डीओएचसी इंजन पर चलने वाली है। इस बाइक में आगे की ओर 21 इंच का स्पोक व्हील और पीछे 17 इंच का स्पोक व्हील लगा है, जो ट्यूब-टाइप टायर के साथ आता है।

Bajaj Pulsar NS400

बजाज पल्सर NS400 अगले महीने में शोरूम में नजर आने वाला है। इस बाइक में 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगा, जो डोमिनार 400 पर काम करता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, ये बाइक स्ट्रीटफाइटर स्टाइल और साथ ही कुछ अन्य अच्छे फीचर्स के साथ आएंगे। इस बाइक की कीमत 2 लाख या रु. 2.10 के आसपास हो सकती है।


BMW R 1300

BMW R 1300 काफी चर्चा में है। जो जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतरने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि, इस बाइक की कीमत मौजूदा R 1250 GS से अधिक होने वाली है। लेकिन R 1300 GS बाइक 1250 से ज्यादा पावरफुल होने के साथ हल्का भी होने वाला है।

Ducati Hypermotard 698 Mono

Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक अपने फीचर्स के कारण हमेशा पॉपुलर रहा है। डुकाटी अपने अपकमिंग मॉडल भारत में हाइपरमोटर्ड 698 मोनो लॉन्च करेगी, जो एक सिंगल सिलेंडर सुपरमोटो बाइक है। इस बाइक की कीमत भारत में 13 लाख रुपए होगी।

Hero Xoom 160

हीरो मोटोकॉर्प इस साल का अपना पहला मैक्सी-स्कूटर भारत में Xoom 160 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Xoom 160 में 156 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ ब्लॉक पैटर्न ट्रेड, कीलेस इग्निशन, रिमोट सीट ओपनिंग के साथ 14-इंच टायर के साथ हीरो का i3S आदि फीचर्स के साथ लॉन्च होने को तैयार है।

Lectrix ECity Zip

भारत में अगले महीने Lectrix ECity Zip लॉन्च होगी। इस बाइक को 12 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की कीमत 80 हजार रुपए से 90 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber

ये एक शानदार बाइक है, जो 12 जून को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस रॉयल एनफील्ड की बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए से होकर 2,10,000 रुपए के बीच हो सकती है।  

Tags:    

Similar News