Top 5 Budget SUV Cars: ये हैं टॉप 5 SUV, फीचर्स जबरदस्त
Top 5 Budget SUV Cars: आप भी अगर नई SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हम पांच ऐसे SUV के बारे में बताएंगे जिनकी ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड रहती है।;
Top 5 Budget SUV Cars: आप भी अगर नई SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हम आपको पांच ऐसे SUV के बारे में बताएंगे जिनकी ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड रहती है। Hyundai से लेकर Mahindra तक की SUV को काफी पसंद किया जाता है। इन गाड़ियों की डिमांड ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा रहती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं टॉप 5 बेस्ट बजट SUV Cars:
ये हैं टॉप 5 SUV (Top 5 Budget SUV Cars):
Hyundai Creta
इस साल जुलाई में हुंडई की इस एसयूवी ने टाटा मोटर्स की पॉपुलर गाड़ी टाटा पंच को भी पछाड़ कर अपनी जगह टॉप SUV की लिस्ट में बनाई। क्रेटा की कीमत 10,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20,14,900 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इस गाड़ी के फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं।
Tata Punch
टाटा मोटर्स की ये एसयूवी टॉप 5 SUV की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। इस एसयूवी की कीमत 6,12,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से 9,89,900 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।
Maruti Brezza
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की ये एसयूवी तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। जुलाई में इस एसयूवी की कीमत 8.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 14.14 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है। तगड़े फीचर्स के कारण ये गाड़ी अक्सर डिमांड में रहती है। इसके फीचर्स जबरदस्त हैं।
Tata Nexon
इंडिया की सबसे सेफ कारों में टाटा की इस कार का भी नाम भी शामिल है। इस कार की कीमत 7,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 14,79,990 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इस गाड़ी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। फीचर्स के कारण ये काफी पॉपुलर है।
Mahindra Scorpio
महिंद्रा की इस एसयूवी को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इस कार की कीमत 13,61,600 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 17,41,801 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं।