Triumph Daytona 660 Sport: 9 जनवरी को ट्रायम्फ डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाईक लेने जा रही एंट्री, कीमत इतनी
Triumph Daytona 660 Sport: 9 जनवरी, 2024 को वैश्विक स्तर पर कम्पनी इस बाईक को लॉन्च करने की पूरी तैयारियां कर चुकी है। वही इस बाईक को हाल ही में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा भी चुका है।
Triumph Daytona 660 Sport: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ अपनी कई शानदार बाइक्स की बिक्री सफलतापूर्वक करता है। स्पोर्ट्स सेगमेंट में पेश होने वाली इन बाइक्स में शामिल खूबियों के चलते इनकी ऊंची कीमतों के बावजूद भी फैंस इस बाईक को हासिल करने के लिए खासा उत्साहित नजर आते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी नई डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया था। वही अब 9 जनवरी, 2024 को वैश्विक स्तर पर कम्पनी इस बाईक को लॉन्च करने की पूरी तैयारियांकर चुकी है। वही इस बाईक को हाल ही में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा भी चुका है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुईं तस्वीरों से इस बाईक से जुड़ी कई खूबियों का भी खुलासा हुआ है। जिसके अंतर्गत ट्रायम्फ की अपनी नई डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक मौजूदा मॉडल टाइगर स्पोर्ट 660 और ट्राइडेंट 660 से प्रेरित नजर आ रही है। इसी के साथ आगामी बाईक से जुड़ी संक्षिप्त जानकारियों को साझा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में इस बाईक का एक टीजर भी जारी किया है। जिसमें नई डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी काफी जानकारियों को आसानी से समझा जा सकता है।
जिसके तहत इस बाईक में स्पोर्टी राइडिंग स्टांस मिलने की भी पूरी उम्मीद की जा सकती है।
नई ट्रायम्फ डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक इंजन
ट्रायम्फ बाईक निर्माता की आगामी बाईक डेटोना 660 में शामिल दमदार इंजन पावर की बात करें इस इंजन को डेटोना बाईक में शामिल की विशेषताओं के अनुरूप फिर से ट्यून कर सकती है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। फिलहाल इस बाईक में 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को शामिल किया जाएगा।
आगामी ट्रायम्फ डेटोना 660 फीचर
आगामी ट्रायम्फ डेटोना 660 बाईक में शामिल खूबियों की बात करें तो इस बाईक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ इसके रियर में एक मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया जा सकता है। इस बाईक के आगे-पीछे डिस्क ब्रेक भी सुरक्षा के लिहाज से मौजूद होंगे।दोपहिया वाहन में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ दो-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबी भी देखने को मिल सकती है।
इस बाईक के लुक को थोड़ा और इंहेंस करने के लिए इसमें ड्यूल LED हेडलाइट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार को थोड़े पीछे सेट किए गए फुटपेग के साथ डिज़ाइन किया गया है।
अपकमिंग बाइक में स्विचगियर, लीवर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूदा मॉडल ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट्स बाइक्स के समान ही होने की उम्मीद है।
ट्रायम्फ डेटोना 660 ड्यूल कीमत
बाईक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ अपनी लाइन अप में इजाफा करने के लिए एक नई मॉडल को अगले महीने लांच करने जा रही है। इस बाईक को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। जिसके उपरांत विशाल ऑटो मार्केट के तौर पर आपनी पहचान कायम कर चुका भारतीय ऑटो मार्केट में भिलौंच करेगी। इसकी कीमत की बात करें तो इसे भारत में करीब 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर कम्पनी लाॅन्च कर सकती है।