Hyundai Alcazar SUV Car: इन तीन आकर्षक रंग विकल्पों से लैस होगी अपडेटेड हुंडई अल्काजार एसयूवी कार, जानिए डिटेल

Hyundai Alcazar SUV Car: आगामी हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट एसयूवी कार के केबिन के भीतर एक 10.25-इंच ट्विन-कनेक्टेड डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम मौजूद होगा जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगा।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-08-27 17:22 IST

Hyundai Alcazar SUV Car

Hyundai Alcazar SUV Car: भारतीय बाजार में लांच होने जा रही हुंडई मोटर कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी कार अल्काजार फेसलिफ्ट की बिक्री में एक बार फिर तेजी लाने के लिए इसे बेहद आकर्षक रंग विकल्पों के साथ पेश किए जाने की तैयारियां चल रहीं हैं। सामने आई जानकारियों के मुताबिक, कार निर्माता गाड़ी में रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फायरी रेड आदि कुल 3 रंग पेश करेगी, जबकि टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा ड्यूल-टोन के लिए एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट मिलेगा। यानी अपडेटेड SUV के एक्सटीरियर में 8 मोनो-टोन और 1 ड्यूल-टोन मिलाकर कुल 9 रंग विकल्प उपलब्ध मिलेंगे।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट इंटीरियर कलर स्कीम और फीचर्स

आगामी हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट एसयूवी कार के केबिन के भीतर एक 10.25-इंच ट्विन-कनेक्टेड डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम मौजूद होगा जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगा। जिसे नई क्रेटा के समान ही साझा लिए जाने की संभावना है। वहीं इसके इंटीरियर का कलर थीम काफी आकर्षक रखा गया है। जिसमें हुंडई क्रेटा के ब्लैक और ग्रे फिनिश की तुलना में डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री के लिए ड्यूल-टोन डार्क ब्लू और टैन फिनिश प्रदान की जा सकती है। केबिन कोअब नोबल ब्राउन और हेज नेवी ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ पेश किए जाने की संभावना है।


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट पावरट्रेन

आगामी हुंडई अल्काजार में शामिल इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन विकल्पों को साझा किया जा सकता है। इसमें एक 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प होगा। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स मानक के तौर पर शामिल होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल के लिए 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक विकल्प भी मौजूद होगा।


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कीमत

भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार को अगले महीने की 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इस कार की कीमत को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है।



Tags:    

Similar News