Shark Fin Antenna: गाड़ियों में क्यों होती है शार्क फिन एंटीने की जरूरत? किस तरह सुविधाजनक साबित होता है ये फीचर? जानिए डिटेल...

Shark Fin Antenna: क्या आपको पता है कि कार के लिए इस पार्ट की उपयोगिता किस तरह से साबित होती है। गाड़ियों में ऐसे कई पार्ट्स मौजूद होते हैं, जो अपनी उपयोगिता के विपरित बेहद छोटे और मामूली नजर आते हैं। , जिनमें से एक शार्क फिन एंटीना भी ऐसा ही पार्ट साबित होता है।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-02 08:30 IST

गाड़ियों में क्यों होती है शार्क फिन एंटीने की जरूरत? किस तरह सुविधाजनक साबित होता है ये फीचर? जानिए डिटेल...: Photo- Social Media

Shark Fin Antenna: आपने अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि गाड़ियों की छतों पर एक एंटीने जैसा पार्ट नजर आता है। क्या आपको पता है कि कार के लिए इस पार्ट की उपयोगिता किस तरह से साबित होती है। गाड़ियों में ऐसे कई पार्ट्स मौजूद होते हैं, जो अपनी उपयोगिता के विपरित बेहद छोटे और मामूली नजर आते हैं। , जिनमें से एक शार्क फिन एंटीना भी ऐसा ही पार्ट साबित होता है। आइए जानते हैं कारों की छत पर नजर आने वाले शार्क फिन एंटीना से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

शार्क फिन एंटीना की उपयोगिता

शार्क फिन एंटीना की उपयोगिता की बात करें तो ये पार्ट गाड़ी के छत के पिछले हिस्से पर मौजूद मिलता है। वर्तमान में देश में ऐसी कई गाड़ियां है, जिनमें शार्क फिन एंटीना मिलता है।इसका काम गाड़ी के लुक में इजाफा करने से कहीं ज्यादा गाड़ी के भीतर सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है। जिसके अंतर्गत बेहतर सिग्नल देने के लिए

टाटा मोटर्स, होंडा, किआ एयर MG मोटर्स समेत

मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, डिजायर सहित कई गाड़ियों में इस एंटीना का इस्तेमाल करती है।यह एक मल्टी-बैंड एंटीना होता है, जो FM रेडियो के साथ-साथ आपके मोबाइल में भी नेटवर्क की समस्या नहीं होने देता।

आखिर कार की छतों पर क्यों लगा होता है शार्क फिन एंटीना?

गाड़ियों के छत पर अक्सर दूर से ही नजर आने वाले इस पार्ट को ही शार्क फिन एंटीना कहते हैं। यह वाटरपप्रूफ होता है और इसे खास ऐरोडायनामिक्स डिजाइन में बनाया जाता है ताकि कार की गति तेज होने पर हवा के दबाव में यह टूटता नहीं है। ये एक मछली के पंख के आकार का छोटा-सा पार्ट होता है। ये पार्ट गाड़ी के लिए एक एंटीने की तरह काम करता है। इस शार्क फिन एंटीना गाड़ी में FM रोडियो और कनेक्टिविटी की जरूरत वाले फीचर्स के बेहतरीन संचालन के लिए एक बेहतर सिग्नल प्रदान करने का काम करता है।आजकल ऑटोमेकर कंपनियां गाड़ी को आधुनिक बनाने के लिए सेंसर की मदद से संचालित होने वाले कई फीचर्स को शामिल कर रहीं हैं। शार्क फिन एंटीना की सहायता से कार में कॉलिंग, इंटरनेट और रेडियो की बेहतर कनेक्टिविटी बनाने में मदद मिलती है।

शार्क फिन एंटीना से लाभ

गाड़ियों के छत पर गाड़ियों पर लगे शार्क फिन एंटीना से मिलने वाले लाभ की बात करें तो ये पार्ट किसी भी गाड़ी के लिए बेहद उपयोगी साबित होता है। यह एक हार्डवेयर पार्ट है और गाड़ियों में इसे असैंबल करना बेहद आसान होता हैं। इसमें लगे टेम्परप्रूफ माउंट के जरिये इसे आसानी से लगाया जा सकता है।शार्क फिन एंटीना की सहायता से आप ड्राइव l के दौरान मोबाइल में बिना किसी बाधा के इंटरनेट, कॉलिंग और रोडियो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ इस पार्ट का डिजाइन भी काफी आकर्षक होता है, जिस वजह से गाड़ियों में इसे लगाने के बाद गाड़ी के लुक में भी कमाल का इजाफा हो जाता है।ऑटो मार्केट में आसानी से उपलब्ध मिलने वाले इस एंटीना की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है।

Tags:    

Similar News