Yamaha R3 and MT-03 bikes: यामाहा करने जा रही दो धाकड़ बाईक R3 और MT-03 लॉन्च, 15 दिसंबर को पेश होने वाली बाइक्स में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Yamaha R3 and MT-03 bikes: यामाहा R3 और MT-03 बाईक में अत्याधुनिक सुविधा को शामिल करने के साथ इन्हें सुपरस्पोर्ट और नेकेड स्ट्रीटफाइटर मॉडल्स के समान ही तैयार किया गया है।
Yamaha R3 and MT-03: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में यमाहा कम्पनी अपनी रियायती कीमतों पर पेश की जाने वाली धाकड़ बाइक्स के लिए खासतौर से जानी जाती है। मौजूदा समय में मार्केट में यमाहा कम्पनी अपने कई मॉडल की सफलतापूर्वक बिक्री करती है। इसी कड़ी में यामाहा 15 दिसंबर को भारत में अपनी R3 और MT-03 बाइक लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। यामाहा R3 और MT-03 बाईक में अत्याधुनिक सुविधा को शामिल करने के साथ इन्हें सुपरस्पोर्ट और नेकेड स्ट्रीटफाइटर मॉडल्स के समान ही तैयार किया गया है। आइए जानते हैं यामाहा R3 और MT-03 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
यामाहा R3 और MT-03 बाईक डिजाइन
यामाहा की अपकमिंग बाईक R3 और MT-03 की डिजाइन और लुक की बात करें तो दोनों ही लेटेस्ट बाइक्स में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल मिलेंगे वहीं MT-03 स्ट्रीटफाइटर को कम्पनी ने बेहद बोल्ड और आक्रामक लुक दिया है। इस बाईक में सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट और 2 आइब्रो जैसी DRL को शामिल किया जा सकता है। इसी के साथ इस बाईक का बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम इंजन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और टैंक कफन इस बाईक को बेहद अलग अंदाज देने में। मददगार साबित होते हैं। अगर बात यामाहा R3 की खूबियों की करें तो इसकी सीट, टेल सेक्शन, एग्जॉस्ट और LED लाइटिंग सेटअप MT-03 के समान दिख सकते हैं। वहीं इस बाईक में एक लम्बी विंडस्क्रीन, एयर डैम से डायवर्ट होती एलईडी हेडलाइट, फेयरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसी कई खूबियों से लैस होगी।
यामाहा R3 और MT-03 बाईक पावरट्रेन
यामाहा R3 और MT-03 में शामिल पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें सस्पेंशन के लिए ट्रैवल के साथ KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया जाएगा। वहीं फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। साथ ही एक पावरफुल 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन को शामिल किया जाएगा जो 42ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है। R3 के लिए टॉर्क 29.5Nm और MT-03 में 29.6Nm है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
यामाहा R3 और MT-03 बाईक कीमत
यामाहा R3 और MT-03 बाईक की कीमत की बात करें तो R3 की कीमत करीब 4 लाख रुपये और MT-03 की 3.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी पूरे देश में अपने 200 ब्लू स्क्वायर प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से इन बाइक्स की बिक्री करेगी।R3 का मुकाबला TVS अपाचे RR 310 से होगा, वहीं MT-03 का KTM ड्यूक 390 को टक्कर देगी।