Tata Tigor Price Reviews: दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Tata Tigor Price in India: Tata की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वहीं टाटा भी अपनी गाड़ियों को हर साल मार्केट में लॉन्च करता रहता है।;
Tata Tigor Price: Tata की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वहीं टाटा भी अपनी गाड़ियों को हर साल मार्केट में लॉन्च करता रहता है। अब हाल ही में Tata Motors ने भारत में 2025 टाटा टिगोर को लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं 2025 Tata Tigor के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
2025 Tata Tigor के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (2025 Tata Tigor Features, Review, Specifications And Price):
2025 टाटा टिगोर में पुराने वर्शन वाला ही इंजन दिया गया है। वहीं, टाटा की इस नई टिगोर में ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर के साथ साथ LED टेल लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस शानदार गाड़ी में कंपनी ने HD रिवर्स कैमरा दिया है। ये गाड़ी 10.25 इंच की स्क्रीन के साथ मार्केट में आती है। टाटा ने इस गाड़ी में एक और शानदार फीचर दिया है। नई टॉप-लाइन टाटा टिगोर XZ+ LUX में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto जैसी सुविधाएं ग्राहकों को मिल जाती है।
इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, लेदर का स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर और क्रूज कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, 10.25 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहकों को दिए गए हैं। अपडेटेड नई टाटा टिगोर के बेस मॉडल में स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मार्केट में आता है। इस शानदार गाड़ी में एक प्रीमियम लेवल की नई फैब्रिक सीट ग्राहकों को मिल जाती है। नई टाटा टिगोर 2025 के अपडेटेड मॉडल में ड्राइवर डिस्प्ले और अपहोल्स्ट्री अपडेट मिलता है। टाटा की इस नई टिगोर में जबरदस्त कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। 2025 टाटा टिगोर की कीमत (2025 Tata Tigor Price in India) 5.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।