Amit Shah Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह आज करेंगे सीएम नीतीश कुमार से भेंट, NDA के नेता भी होंगे शामिल

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह रविवार को बिहार दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पटना और गोपालगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे।;

Update:2025-03-30 12:46 IST
amit shah

Amit Shah Bihar Visit: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। बीते शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे और भाजपा नेताओं और कोर कमेटी से बातचीत की। इसके बाद वह एनडीए के नेताओं से भी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। अमित शाह रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के नेताओं के साथ बात करेंगे।

इसके साथ ही अमित शाह रविवार को बिहार दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पटना और गोपालगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। जहां वह सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

बिहार पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना के वीरचंद पटेल पथ पर स्थित भाजपा कार्यालय में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं और कोर कमेटी के साथ विचार-विमर्श किया जिसमें रविवार को होने वाली एनडीए की बैठक की योजना तैयार की गयी। अमित शाह रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता आंदोलन से जुड़े लगभग सात हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

इस दौरान गृह मंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

बापू सभागार में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अमित शाह गोपालगंज पहुंचेंगे। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। जहां वह सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव की पहली बार चर्चा करेंगे। 

Tags:    

Similar News