Corona Cases In Bihar: बिहार वाले सावधान ! राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 2600, पटना में मिले 115 मरीज

Covid-19 Positive Cases In Bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में 367 नए पॉजिटिव केस मिले। इस तरह, बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 2600 हो गई है। राजधानी पटना में ही 1197 केस हैं।

Newstrack :  Network
Update:2022-07-19 11:48 IST

Corona Cases In UP (image credit social media)

Corona Cases In Bihar: कोरोना को हल्के में लेने और लापरवाही बरतने वाले ध्यान दें। स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे में 367 नए पॉजिटिव केस (Covid-19 Positive Cases In Bihar) मिले। इस तरह, बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 2600 हो गई है। राजधानी पटना में ही 1197 केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 115 केस मिले है। इसके बाद भागलपुर (Bhagalpur) में 164, गया (Gaya) में 112, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 127 और खगड़िया (Khagaria) में 100 हैं।

पटना में पॉजिटिविटी रेट हाई

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 140 लोग रिकवर हुए। बिहार में कोरोना संक्रमितों की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.497 प्रतिशत है। जबकि पटना की 4.10 फीसदी। वहीं, रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.228 प्रतिशत है।

कोविड गाइडलाइन का करें पालन

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 106607 सैंपल की जांच की गई। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि हर हाल में कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करें। बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News