Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 565 नए मामले, एक की मौत

Coronavirus in Bihar: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

Newstrack :  Network
Update:2022-07-14 09:16 IST

कोरोना संक्रमण (photo: social media ) 

Click the Play button to listen to article

Coronavirus in Bihar: बिहार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 565 नए पॉजिटिव केस (Coronavirus Active Case) मिले हैं। इसमें सबसे अधिक पटना से 219 नए केस मिले हैं। वहीं भागलपुर में 89 केस मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना एम्स में कोरोना से 45 साल की महिला की मौत (Coronavirus death case) हो गई है। इस तरह से राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2510 और पटना में 1323 केस एक्टिव हो गई है।

वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। लोगों से covid गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। विशेषज्ञ का कहना है कि बढ़ रहे संक्रमण का कारण ओमिक्रोन का ही कोई नया सब वैरिएंट हो सकता है। आशंका है कि ये ओम‍िक्रोन से भी अध‍िक संक्रामक बता रहे हैं।

वहीं बिहार सरकार ने संदेश जारी कर कहा है कि सभी 18 से 59 साल के वयस्क को नि:शुल्क कोरोना का तीसरा टीका लगाया जा रहा है। यह टीका दूसरे टीके के 9 महीने बाद या कोरोना से ठीक होने के 3 महीने के बाद (जो बाद में हो) लगाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए 104 पर कॉल करें।

जानिए कहां कितने केस

पटना- 219

गया- 23

मुजफ्फरपुर- 15

बांका-38

भागलपुर- 89

वैशाली-17

खगडिय़ा- 20

पूर्णिया-19

Tags:    

Similar News