GST collection: जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी, दूसरी बार आया 1.50 लाख करोड़ का कलेक्शन

GST collection: देश में जीएसटी लागू होने के बाद ऐसा दूसरा मौका आया है,जब जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है।

Written By :  Viren Singh
Update:2022-11-01 13:54 IST

जीएसटी (सोशल मीडिया)

GST collection:  आर्थिक मोर्च पर केंद्र सरकार के लिए राहत वाली खबर आई है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बीते अक्टूबर महीने के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी कर दिये है। अक्टूबर महीने में सरकार को जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है। जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा ऐसा मौका है, जब जीएसटी का संग्रह यानी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए अधिक आया है। इससे पहले बीते सितंबर महीने जीएसटी का संग्रह में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

सितंबर में 26 फीसदी बढ़ा कलेक्शन

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, बीते अक्टूबर 2022 में सरकार को जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह लगातार इस साल का दूसरा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन ने 1.50 लाख करोड़ रुपए अधिक का आंकड़ा छुआ है। बीते सितंबर महीने में देश से जीएसटी कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ था, जोकि बीते अगस्त महीने से 26 फीसदी अधिक था।

जानिए कहां से आया कलेक्शन

आपको बता दें कि 1.40 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी संग्रह के मामले में यह लगातार 8वां महीना है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1.51 लाख करोड़ रुपये में से केंद्र सरकार को केंद्र जीएसटी से 26,039 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं, जबकि राज्य के जीएसटी से 33,396 करोड़ रुपये हासिल हुआ है। वहीं, एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को प्राप्त हुए हैं,जोकि इसमें केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा होता है। एकीकृत जीएसटी में सबसे अधिक हिस्सेदारी आयात शुल्क से 37,297 करोड़ रुपये मिले हैं,जबकि सेस से 10,505 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

अब तक का सबसे बड़ा महीना साबित हुआ अप्रैल

देश में जब से जीएसटी लागू हो हुआ है, तब लेकर अक्टूबर महीने तक का सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन इस साल अप्रैल महीने में आया था, जोकि 167540 करोड़ रुपये का था और यह अब तक सबसे बड़ा कलेक्शन साबित हुआ है। वहीं, अक्टूबर जीएसटी संग्रह के मामले में दूसरा सबसे बड़ा महीने साबित हुआ है।

Tags:    

Similar News