Aadhar Card Update: अब बिना आधार कार्ड अपडेट कराये नहीं होगा कोई काम, जानें- घर से करने का आसान तरीका

Aadhar Card Update: यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-20 16:53 IST

Aadhar Card Update (सोशल मीडिया) 

Aadhar Card Update: आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है। सरकारी हो या गैर सरकारी ज्यादातर जगह बिना इसके काम नहीं होता। अगर आपके पास भी 10 वर्ष से पुराना आधार कार्ड है और आपने उसे अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए। इसके बिना कोई भी वित्तीय काम पूरा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। सरकार के राशन से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक आधार कार्ड का उपयोग अनिवार्य है। इसलिए आधार कार्ड को लेकर सरकार की ओर से जारी हो रही सूचना आने वाले समय भारी पड़ सकता है।

बीते दिनों केंद्र सरकार ने जारी की थी सूचना

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से बीते महीने आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक सूचना जारी की थी। इस पर सरकार की ओर से कहा गया था कि अगर किसी का आधार कार्ड 10 पुराना हो गया है। यानी आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए हैं तो ऐसे लोगों को अब अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है। इसके अपडेट की फीस के लेकर अपडेट करवाने की तरीके की भी जानकारी सूचना बता दी गई है। सरकार की इस आधार कार्ड अपडेट को लेकर बीच-बीच में UIDAI लोगों को सूचना दे रहा है। इसी प्रका की सूचना एक बार फिर UIDAI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से जनता के लिए शेयर की है।

अनुरोध किया जाता है आधार कार्ड अपडेट कर लें

UIDAI ने सोमवार को ट्विटर पर एक मैसेज में कहा कि, यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें। इसी फीस पर UIDAI ने कहा कि ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन खुद और ऑफलाइन के लिए यहां जाएं

UIDAI ने बताया कि आधार कार्ड 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड करने की आनलाइन फीस 50 रुपये तय की गई है। वहीं, यही प्रकिया को ऑफलाइन के लिए इसकी फीस 100 रुपये तय की गई है। ऑफलाइन के माध्मय से आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीक स्थित आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

ऐसे करें आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट

  • आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल यूज माय आधार पोर्टल जाएं
  • उसके बाद 'प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस को खोलें
  • यहां पर आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
  • उसके बाद ओटीपी का उपयोग करके खोलें
  • और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें
  • एड्रेस अपडेट पर क्लिक करें
  • 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
  • ओटीपी भेजें पर क्लिक करें
  • ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन करें
  • अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ' विकल्प को सलेक्ट करने के बाद नया पता डालें
  • एड्रेस प्रूफ दस्तावेज सलेक्ट करें
  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इसके करते ही आधार अपडेट रिकवेस्ट स्वीकार हो जाएगा
Tags:    

Similar News