Adani Group Share: अडानी के शेयरों में मचा हुआ भूचाल, एम-कैप 100 अरब डॉलर कम; एंटरप्राइजेज 26 फीसदी टूटे

Adani Group Share: 4 जनवरी के बाद से अडानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट-कैप लगभग 100 बिलियन डॉलर गिर गया है।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-02 17:21 IST

Adani Group Share (सोशल मीडिया)  

Adani Group Share: अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट सिलसिला रुकने का नाम नहीं रहा है। समूह द्वारा अदानी एंटरप्राइजेज का FPO वापस लेने की घोषणा के बाद बाजार में कंपनियों के शेयरों की हाल और बदतर हो गई है। गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने पर अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनीय अडानी एंटरप्राइजेज की हालत पहले से ज्यादा और खराब हो गई। निवेशकों ने एंटरप्राइजेज के शेयरों में जमकर बिकवाली की,जिसके बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर 26.50 फीसदी टूटे कर बंद हुए। इसके अलावा अडानी एनर्जी ट्रांसमिशन और गैस के शेयर 10 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। मिली जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी के बाद से अडानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट-कैप लगभग 100 बिलियन डॉलर गिर गया है।

अडानी गैस

अडानी टोटल गैस लिमिटेड में लगातार गिरावट हो रही है। गुरुवार को गैस 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1707.70 रुपये पर खुला है। इसमें प्रति शेयर 189.70 रुपये की गिरावट आई है। शाम के वक्त बीएसई पर गैस 10 फीसदी टूटकर 1711.50 रुपए पर बंद हुआ।

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी समूह की ग्रीन एनर्जी में गुरुवार सुबह 10 फीसदी की टूटकर 1039.85 रुपए पर खुला था। इसमें 115.50 रुपये प्रति शेयर गिरावट आई है। शाम के वक्त बीएसई पर एनर्जी 1,038.05 रुपये पर बंद हुआ।

अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड

समूह की ट्रांसमिशन लिमिटेड में सुबह 7.90 फीसदी की गिराटव आई है। जिसके बाद यह 456.05 रुपये पर खुला है। इसमें 39.10 रुपये प्रति शेयर कम हुए। शाम के वक्त ट्रांसमिशन बीएसई पर 10 फीसदी की गिरावट 1,551.15 पर बंद हुआ।

अडानी पावर

समूह की पावर में गुरुवार को 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 456.05 रुपये पर खुला है। इसमें 10.60 रुपये प्रति शेयर की कमी आई है। शाम के वक्त 4.98 फीसदी गिरकर 202.05 पर बंद हुआ।

अडानी विल्मर

अडानी की विल्मर कंपनी के स्टॉक बाजार में गुरुवार को 5 फीसदी की गिरावट के सात 421.00 रुपये पर खुला। इसमें 22.15 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। शाम के वक्त बीएसई पर विल्मर 4.99 फीसदी टूटकर 421.45 फीसदी पर बंद हुआ।

एनडीटीवी

अडानी समूह में शामिल हुई मीडिया कंपनी New Delhi Television Ltd (एनडीटीवी) के स्टॉक में गुरुवार को 4.99 फीसदी की गिरावट आई है। जिसके बाद यह 223.95 रुपए पर खुला। इसमें 11.75 रुपये की प्रति शेयर की गिरावट आई है। शाम के वक्त भी एनडीटीवी का यही हाल रहा।

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1921.85 रुपये पर खुला। इसमें 213.50 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। हालांकि शाम वक्त एंटरप्राइजेज बीएसई पर 26.39 फीसदी टूटकर 1566.95 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी पोर्ट्स

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड में गुरुवार को 7.90 फीसदी गिरावट आई है। जिसके बाद यह 456.05 रुपये पर खुला। इसमें प्रति शेयर 39.10 रुपये की गिरावट आई है। शाम के वक्त बीएसई पर पोर्ट्स 6.55 फीसदी गिरकर 459.90 रुपये पर बंद हुआ।

सीमेंट कारोबार की स्थित

वहीं, ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के शेयरों में मिलाजुला असर दिखाई दिया। गुरुवार को एसीसी लिमिटेड 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1833.90 रुपए पर खुला। इसमें प्रति शेयर 12.55 रुपये की गिरावट आई है। वहीं अंबुजा सीमेंट गुरुवार को बढ़त पर रहे और यह ग्रुप की एक मात्र कंपनी बढ़त पर रही। अंबुजा 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 338.70 रुपये पर खुला। इसमें आज 4.60 रुपये की तेजी आई। हालांकि शाम के वक्त एसीसी बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई पर एसीसी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 1855 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अंबुजा 5.74 फीसदी की उछाल के साथ 353.80 रुपये पर बंद हुआ।

विल्मर और पॉवर लगा लोअर सर्किट

आपको बता दें कि ग्रुप की अदानी विल्मर और अदानी पावर के शेयर लगातार छठे सत्र में लोअर सर्किट में हैं। पिछले ग्यारह सत्रों में से दस में शेयरों में गिरावट आई है।

एंटरप्राइजेज का एफपीओ हुआ वापस

अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि उसने कुछ बड़े भारतीय समूहों की मदद से अंतिम दिन पूर्ण सदस्यता के बावजूद 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें: Adani Group: बढ़ती जा रही अडानी की आफत, विदेशी बैंकों ने बांड्स की वैल्यू घटाई

Tags:    

Similar News