Gautam Adani: अदाणी पावर ने एसएंडपी ग्लोबल सीएसए स्कोर में शानदार प्रदर्शन किया

Gautam Adani: इस स्कोर के साथ अदाणी पावर दुनिया की सभी वैश्विक इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों में शीर्ष 80% में शामिल हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने जल, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, मानवाधिकार, पारदर्शिता और रिपोर्टिंग जैसे क्षेत्रों में शीर्ष 100% में अपनी जगह बनाई है;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-28 20:52 IST

Adani News (social media)

Gautam Adani : वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल के कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अदाणी पावर लिमिटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में से 67 अंक हासिल किए हैं। यह स्कोर सेक्टर के औसत स्कोर 42 और अदाणी पावर के पिछले साल के 48 अंकों से काफी बेहतर है।

इस स्कोर के साथ अदाणी पावर दुनिया की सभी वैश्विक इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों में शीर्ष 80% में शामिल हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने जल, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, मानवाधिकार, पारदर्शिता और रिपोर्टिंग जैसे क्षेत्रों में शीर्ष 100% में अपनी जगह बनाई है। वहीं, ऊर्जा, कार्यस्थल सुरक्षा और सामुदायिक संबंधों में भी कंपनी का प्रदर्शन 90% या उससे अधिक की श्रेणी में है।

एसएंडपी ग्लोबल सीएसए स्कोर किसी कंपनी के पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) से संबंधित जोखिमों, अवसरों और प्रभावों के प्रबंधन का आकलन करता है। यह स्कोर कंपनी की जानकारी, मीडिया रिपोर्ट और स्टेकहोल्डर विश्लेषण पर आधारित है, जिसमें किसी मॉडलिंग का उपयोग नहीं किया गया है। अदानी पावर का ESG स्कोर भी 67 है। यह सफलता अदानी पावर की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता और उनके संचालन में ESG सिद्धांतों को अपनाने के उनके मजबूत इरादे को दर्शाती है।

Tags:    

Similar News