Share Market Today: बजट के बाद लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार, 5 मिनट में निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

Share Market Today: शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आज सोमवार को शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ खुला।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-03 10:55 IST

Share Market Today

Share Market Today: आज यानी सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान के साथ खुला। जिसमें मात्र पांच मिनट के अंदर निवेशकों के पांच लाख करोड़ रूपए डूब गए। बता दें कि शनिवार को निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद पहली बार शेयर मार्केट खुला था। जिससे भारतीय निवेशकों को भारी उम्मीदें थी। लेकिन अमेरिका ने चीन कनाडा और मैक्सिको पर जो टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है उसका असर भारतीय शेयर बाजार पर प्रमुखता से दिखाई दिया। आज सोमवार के दिन बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 

बात दें कि आज सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है। अमेरिका के फैसले से निवेशकों में घबराहट साफ़ नजर आ रही है। और इसका असर भारतीय बाजार पर भी साफ़ दिखाई दिया। आज शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स अंक टूटकर 76,827.95 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 207.90 अंकों की गिरावट के साथ 23,274.25 अंक पर पहुंच गया है। 

शेयर मार्केट का हाल

आज अगर शेयर मार्केट के हाल की बात की जाए तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने बजट वाले दिन के अपने क्लोजिंग 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 के लेवल पर शुरुआत की। और शुरुआत के कुछ मिनटों के बाद ही कारोबार 700 अंक तक निचे गिर गया। सेंसक्स की तरह ही आज निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी की अगर बात करें तो निफ़्टी अपने पिछले क्लोजिंग 23,482.15 की तुलना में टूटकर 23,319 के लेवल पर खुला है।

5 मिनट में निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

आज बाजार में हुए जबरदस्त गिरावट की वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र की तुलना में 424 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 419 लाख करोड़ रुपये हो गया। जिसके चलते निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए वो भी पांच मिनट के अंदर।

Tags:    

Similar News