Ambassador बनाने वाली Hindustan Motors जल्द लेकर आएगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्रक्रिया हुई शुरू

Ambassador कार बनाने वाली कंपनी Hindustan Motors कोलकाता स्थित अपने प्लांट में जल्दी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करेगी इसके लिए उसने एक European EV के साथ AMU भी साइंस कर दिया है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-04 09:11 IST

Ambassador Car (Image Credit : Social Media)

Ambassador Maker Hindustan Motors : Ambassador Car एक वक्त पर भारतीय सड़कों की शान हुआ करती थी। मगर धीरे-धीरे मांग कम होने के कारण एम्बेसडर (Ambassador) बनाने वाली कम्पनी हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) ने इसका प्लांट बंद कर दिया। हिंदुस्तान मोटर्स अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए हिंदुस्तान मोटर्स एक यूरोपीय कंपनी के साथ जल्द ही काम शुरू कर सकती है। माना जा रहा कि हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल तक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार सकती है।

Hindustan Motors बनाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

हिंदुस्तान मोटर्स आज के दौर में बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए अब खुद भी इस सेगमेंट की गाड़ियों को बनाने का फैसला लिया है। इन दिनों देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के कारण बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और टू व्हीलर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री इलेक्ट्रिक स्कूटर की होती है। इन्हीं मांग को देखते हुए हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी के साथ एएमयू भी साइन कर चुकी है। फिलहाल एएमयू से जुड़ी ज्यादा जानकारी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है जल्द ही हिंदुस्तान मोटर्स यूरोपीय कंपनी के साथ काम करने को लेकर अनाउंसमेंट कर सकती है।

Hindustan Motors के पुराने प्लांट में बनेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

हिंदुस्तान मोटर्स का प्लांट पश्चिम बंगाल के उत्तरपारार (कोलकाता) में स्थित है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग हिंदुस्तान मोटर्स इसी प्लांट में करेगी। बता दें करीब 295 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री को 2014 में एम्बेसडर कार की मांग कम होने के कारण बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इस प्लांट में यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करेगी।

बता दें जब एम्बेसडर कार की मांग कम होने के कारण पश्चिम बंगाल में स्थित हिंदुस्तान मोटर्स के इस प्लांट को बंद किया गया उस वक्त इस कंपनी में करीब 2500 कर्मचारी कार्यरत थे मगर वर्तमान में हिंदुस्तान मोटर्स में केवल 300 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद जल्द ही भारतीय बाजार में एम्बेसडर कार की इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी।

Tags:    

Similar News