Reliance Jio News: जियो ने लखनऊ कर्मचारियों के लिए की आदर्श 'स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र' की शुरुआत

Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने बृहस्पतिवार को लखनऊ राज्य कार्यालय में आदर्श 'स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र' की शुरुआत करके अपने कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की है I;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-16 19:14 IST

Reliance Jio News: (social media)

Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने बृहस्पतिवार को लखनऊ राज्य कार्यालय में आदर्श 'स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र' की शुरुआत करके अपने कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की है I यह केंद्र राज्य में कार्यरत हज़ारों रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वरदान साबित होगा I

जियो के उच्च अधिकारीयों ने बताया की यह केंद्र प्रमुख रूप से लोगों के समग्र स्वास्थय सम्बन्धी विकास में सहयोगी साबित होगा I यहाँ उच्च गुणवत्ता वाली कई मशीनें एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गयीं हैं जो भारत के किसी भी बड़े अस्पताल के मानक के अनुरूप हैं I यह केंद्र जियो के कर्मचारियों के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा और इसमें स्वास्थ्य परामर्श, इलाज़, डॉक्टरी सहायता के अलावा एम्बुलेंस सेवा भी कर्मचारियों और उनके परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी I


केंद्र की शुरुआत जियो के लखनऊ कार्यालय के अंदर सुबह 10 बजे पूजा के साथ संपन्न हुई जिसमें जियो के उच्च अधिकारीयों, दिग्गज डॉक्टरों ने अपने विचार और स्वास्थ्य केंद्र के लाभों के बारे में कर्मचारियों को बतायाI

Tags:    

Similar News