Anand Mahindra Tweet: अब ये भी हुए डिजिटल, क्या आपने देखा अरबपति का ये वीडियो

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-06 14:51 IST

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गाय पर UPI लगाकर भीख मांग रहे आदमी का वीडियो (social media) 

Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra company) कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra share video) ने हाल ही में ट्विटर (Tweet) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-"क्या आपको भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान में रूपांतरण के किसी और सबूत की आवश्यकता है ?!"वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आदमी धार्मिक प्रतीकों से सजी एक गाय के ऊपर चिपकाए गए UPI कोड (UPI code) को स्कैन करके दान करता हुआ दिखाई दे रहा है तथा साथ ही पशु मालिक संगीत वाद्ययंत्र बजाता हुआ नजर आ रहा है।

इंटरनेट की पहुंच और स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ने के साथ-साथ देश भर में डिजिटल भुगतान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो रहा है। अक्टूबर में डिजिटल भुगतान को अपनाने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है जो कि खास तौर से त्योहार मौसम की चलते दर्ज किया गया है। अक्टूबर में यूपीआई द्वारा लेनदेन की रकम लगभग 100 अरब डॉलर को पार कर गयी थी। रुपये के संदर्भ में लेनदेन का मूल्य 7.71 लाख करोड़ रुपये है और महीने में 421 करोड़ का लेनदेन किया गया, दोनों अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं।

डिजिटल पेमेंट (Digital payment) को बढ़ावा देने के तरीके

सरकार द्वारा भी डिजिटल पेमेंट (Digital payment) को बढ़ावा देने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में लोग डिजिटल पेमेंट (Digital payment) की ओर भारी मात्रा में रूख कर रहे हैं। इसके चलते लोग जितनी चाहें उतने मूल्य की रकम यूपीआई द्वारा भुगतान कर सकते हैं। सरकार द्वारा वर्तमान में डिजिटल भुगतान हेतु प्रक्रिया भी आसान कर दी गयी है जिसके चलते अब लोग बिना किसी समस्या के अपने डिजिटल भुगतान को सफल बना सकते हैं।विक्रेताओं को भी डिजिटल पेमेंट कंपनियों द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसके चलते वे डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक महत्वता दें और उनसे खरीदी करने वाले लोगों को भी डिजिटल माध्यम द्वारा भुगतान करने के लिए प्रेरित करें।

Tags:    

Similar News