बिना डेबिट कार्ड निकाले कैश, ATM में नई सुविधा, जान लें खाताधारक
इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से करार किया है
नई दिल्ली एटीम बनाने बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में (UPI) बेस्ड सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जिसके जरिए इस ऐप में मौजूद क्यूआर कोड की मदद से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। ये पूरा प्रोसेस टचलैस होगा। जल्द ही लोग अपने नजदीकी एटीएम पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
पैसे निकालना हुआ आसान
एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। अब जल्द ही आप गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप के जरिए भी एटीएम से निकासी कर सकते हैं। एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) समाधान पेश किया है। इसके जरिए यूपीआई एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
अपग्रेड करने का काम
इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन ने करार किया है। बैंक ने अभी तक 1,500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर लिया है। इसके अलावा, कई जगहों पर तेजी से इसे अपग्रेड करने का काम चल रहा है।सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि हमने आईसीसीडब्ल्यू समाधान देने के लिए एनसीआर कॉरपोरेशन के साथ भागीदारी की है। यह हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा।
ऐसे होगी निकासी की प्रक्रिया
सबसे पहले स्मार्टफोन में भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन में किसी एक यूपीआई एप को डाउनलोड करना होगा। फिर बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैनिंग पूरी होने के बाद स्मार्टफोन में निकासी रकम डालकर प्रोसिड बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर डालना होगा। यूपीआई पिन डालने के बाद एटीएम से कैश मिल जाएगा।
सबसे सुरक्षित सुविधा
इससे हमारे एटीएम में यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर नकदी निकासी की जा सकेगी। शुरुआती दिनों में इस सुविधा के तहत एटीएम से एक बार में सिर्फ 5 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे। इस सुविधा से ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ेगी, क्योंकि इसमें क्यूआर कोड की कॉपी नहीं बनाई जा सकेगी। यह अब तक दी गई सबसे सुरक्षित सुविधा है क्योंकि इसमें निकासी के लिए कार्ड साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही स्वाइप करने की आवश्यकता होगी। साथ ही इससे कार्ड क्लोन कर खाते से राशि निकालने की चिंता भी दूर होगी।