Personal Finance: पहली बार लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन, इन बातों का रखें ख्याल, ऐसे करें बैंकों का चुनाव
Personal Loan : बैंकों (Bank) और वित्तीय संस्थानों (Finance institutions) ने पर्सनल लोन की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया है। आइए जानते हैं।;
Personal Loan : अगर आप भी पर्सनल लोन (personal loan) लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बैंकों (Bank) और वित्तीय संस्थानों (Finance institutions) ने पर्सनल लोन की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
लोन लेने से पहले जान लें ये जानकारी
- अगर आप पहली बार पर्सनल लोन ले रहें है, तो सबसे पहले आप विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के ब्याज दरों की तुलना करें
- लोन अवधि, प्रोसेसिंग शुल्क, प्री-पेमेंट शुल्क, प्री-क्लोजर शुल्क आदि की भी तुलना जरूर कर लें।
- आप उसी बैंक का चुनाव करें, जो बिना किसी जुर्माना के ईएमआई (EMI) के पुनर्भुगतान (Repayment) और लोन प्री-क्लोजर की आजादी देता हो।
लोन लेने से पहले ये जान लें
बता दें कि दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन की दर अधिक होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बहुत रिस्क होता है। अभी पर्सनल लोन की दर 9 फीसदी से 24 फीसदी हो गई है। ब्याज दर जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही ईएमआई (EMI) चुकाना पड़ेगा। इसलिए आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें लोन लेने से पहले की जिस बैंक या वित्तीय संस्थान की ब्याज दर कम हो।
ये लोग ले सकते हैं लोन
- 21 से 65 साल के लोग पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- लोगों का न्यूनतम मासिक आय 15,000 से 30,000 रुपये के बीच होनी चाहिए।
- उधारकर्ता का न्यूनतम काम का अनुभव मौजूदा नौकरी में एक साल या दो साल होना चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आसानी से कर्ज मिल जाएगा।
- नौकरीपेशा और सेल्फ इंप्लायी (Self Employed) करने वाले लोगों के लिए ब्याज दर अलग होती है।
लोन लेने के बाद आपको बैंक के सारे पैसे चुकाने पड़ेंगे।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।