Interest Rates Hiked: FD पर यह बैंक पेश कर रहा अधिक ब्याज, कम दिनों के निवेश पर भी पाएं अधिक लाभ

Interest Rates Hiked: 2 करोड़ रुपये कम एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद से अब बैंक एक साल से एक साल 24 दिन वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-12 11:53 IST

Interest Rates Hiked (सोशल मीडिया)  

Interest Rates Hiked: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा रेपो में हुई बढ़ोतरी के बाद से इस वक्त सबसे अच्छा पैसा निवेश का माध्यम सावधि जमा यानी एफडी बना हुआ है। रेपो रेट की वृद्धि होने के बाद से बाद देश की सरकारी व निजी क्षेत्र की बैंक अपने एफडी ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। अगर आप एफडी में निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो एक्सिस बैंक (Axis Bank) का रूख कर सकते हैं। एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को अपनी 2 करोड़ रुपये से कम जमा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं, एफडी की बढ़ी हुई नई दरें भी लागू हो गई हैं।

FB की नई दरें

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये कम एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद से अब बैंक एक साल से एक साल 24 दिन वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है। एक साल 25 दिन से लेकर 13 महीने वाली एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। 13 महीने से दो साल तक वाली एफडी पर अब बैंक 6.75 फीसदी ब्याज देगा।

इसके अलावा दो साल से 30 महीने तक वाली एफडी पर अब 7.26 फीसदी ब्याज लोगों को मिलेगा,जबकि 30 महीने से 10 साल वाली एफडी में 7 फीसदी का ब्याज दे रही है।

सीनियर सिटीजन अब मिलेगा 6 फीसदी का ब्याज

वहीं, बैंक दो करोड़ रुपये से कम एफडी की ब्याज दरों में आम नागरिक की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज पेश कर रहा है। बैंक 46 दिन से लेकर 60 दिन वाली एफडी पर 4 फीसदी, 61 दिन से तीन महीने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी, तीन महीने से छह महीने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी, 6 महीने से नौ महीने वाली 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा, जबकि 9 महीने से 12 महीने वाली एफडी पर छह फीसदी तक का ब्याज पेश कर रही है।

RBI का यह कदम एफडी ब्याज दरों में कर रहा बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बीते दिनों देश में महंगाई को देखते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा करने के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद से देश में रेपो रेट 6.50 फीसदी पहुंच गया है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से देश में होम, कार, शिक्षा लोन सहित हर प्रकार के लोन महंगे हो गए हैं। इसके अलावा देश की बैंक अपने कर्ज ब्याज दरों और एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं।

Tags:    

Similar News