Bank Closed in July 2024: अलर्ट खाताधारक, बैंक इतने दिन रहेंगे बंद
July 2024 Bank Holiday List in Hindi: जुलाई महीना शुरू होने से पहले ही आरबीआई द्वारा बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। आप भी इस लिस्ट पर एक नजर डाल लें।
Bank Holidays in July 2024: भले ही आज के समय में बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन (Online Banking) ही हो जाते हैं, लेकिन अब भी कुछ ऐसे काम हैं जिनके लिए बैंक के चक्कर काटने ही पड़ जाते हैं। अगर आपको भी अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाना है तो अभी ही जुलाई बैंक हॉलिडे की लिस्ट (July Bank Holiday List) पर नजर डाल लीजिए। ताकि ऐसा न हो बैंक बंद (Bank Band) रहने वाले दिन आप वहां चले जाएं और आपको खाली हाथ ही लौटना पड़े। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर महीने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Banko Ki Chhutti) जारी कर दी जाती है। जुलाई के लिए भी आरबीआई ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (July 2024 Bank Holidays) जारी कर दी है।
हर महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा त्योहारों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां दी जाती हैं। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (RBI Holiday Calendar) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा जारी रहेगी। आइए जानते हैं जुलाई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंक हॉलिडे लिस्ट जुलाई (Bank Holiday List July 2024)
साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Weekly Holidays In July)
7 जुलाई 2024- रविवार के दिन देश भर में बैंक रहेंगे बंद।
13 जुलाई 2024- दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की रहेगी छुट्टी।
14 जुलाई 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों में नहीं होगा कामकाज।
21 जुलाई 2024- रविवार के चलते बैंकों में कामकाज रहेगा ठप।
27 जुलाई 2024- महीने के चौथे शनिवार के चलते बैंकों में रहेगी छुट्टी।
28 जुलाई 2024- देशभर में रविवार के चलते बंद रहेंगे बैंक।
त्योहारों की छुट्टियां (July Festival Holidays)
3 जुलाई 2024 को बेहदीनखलम के मौके पर शिलांग में बैंक रहेंगे बंद।
6 जुलाई 2024 को MHIP Day पर आइजोल में बैंकों में होगी छुट्टियां।
8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के चलते इंफाल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
9 जुलाई 2024 को गंगटोक में द्रुक्पा त्से-ज़ी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
16 जुलाई 2024 को हरेला पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2024 को मुहर्रम का त्योहार है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।