Bank Holidays Alert: जल्द निपटा लें बैंक के कामकाज, अगले हफ्ते 4 दिन रहेंगे बैंक बंद, जानें कारण

Bank Holidays: अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो वो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि अगले हफ्ते लगातार 4 दिनों तक छुट्टी रहने वाली है।;

Report :  Rajat Verma
Written By :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2021-12-11 19:49 IST

बैंक हॉलिडे (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Bank Holidays: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा संसद में दो सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण के ऐलान के बाद से लगातार देश के बैंक कर्मचारी संघों ने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनज़र यदि आपको कोई आवश्यक बैंक का काम (Bank Ka Kam) निपटाना हो तो आप उसे अगले बुधवार यानी 15 दिसंबर तक अवश्य रूप से निपटा लें क्योंकि अगले सप्ताह 16 से 19 तक बैंक बंद (Bank Band) रहने वाले हैं और इसके चलते आपके बैंक सम्बंधी कार्यों में समस्या आ सकती है।

हालांकि इसके विपरीत 16 से 19 के बीच मोबाइल और इंटरनेट पर बैंकिंग सुविधाएं (Online Banking Services) बिना किसी समस्या के चालू रहेंगी। आगामी सप्ताह बैंकों के बंद रहने का कारण बैंक बैंकिंग संघों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल बताया जा रहा है। 

बैंक यूनियनों ने किया हड़ताल का आह्वान

संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 16 दिसंबर से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है तथा इसके चलते 16 दिसंबर (गुरुवार) और 17 दिसंबर (शुक्रवार) को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि देश के सभी राज्यों में बैंक 4 दिन बंद नहीं रहेंगे, लेकिन 16 और 17 को संघ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के चलते सभी बैंक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। मेघालय राज्य को छोड़कर अन्य सभी जगह 18 दिसंबर को सभी बैंक और बैंक सम्बंधी कार्य चालू रहेंगे। 

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बैंक की छुट्टी कब तक है (Bank Ki Chutti Kab Tak Hai)

16 दिसंबर- बैंक हड़ताल

17 दिसंबर- बैंक हड़ताल

18 दिसंबर- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय में अवकाश)

19 दिसंबर: रविवार

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) के महासचिव संजय दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि सरकार बैंकों के निजीकरण (Bank Privatization) के विचार को नहीं छोड़ती है तो हम बैंक कर्मियों द्वारा एक आंदोलनकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसके तहत अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News