Home Loan: आप भी दे रहे होम लोन पर ज्यादा ब्याज, तो कराएं बैलेंस ट्रांसफर, इन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें
Home Loan: आपका बैंक होम लोन पर ज्यादा ब्याज वसूल रहा है, तो आपके पास दूसरे बैंक के चयन का विकल्प होता है।;
Home Loan: देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। बाजार में कई कंपनियां 'सेल' (sale) और 'महा ऑफर' (Maha Offer) ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही हैं। खरीददार भी इस दौरान शॉपिंग कर पैसे बचा रहे हैं। आज हम जो खबर लाए हैं, वह भी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्या आपको पता है कि कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया है (home loan sasta)। इतना ही नहीं, बैलेंस ट्रांसफर पर भी दरें घटा दी हैं ( balance transfer ki dare ghati)। अगर आप ऐसे हैं जो लोन पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, तो बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का विकल्प चुनकर EMI का बोझ घटा सकते हैं।
यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आपका बैंक होम लोन पर ज्यादा ब्याज (home loan par zyada byaj) वसूल रहा है, तो आपके पास दूसरे बैंक के चयन का विकल्प होता है। ऐसी स्थिति में आप अपना होम लोन ट्रांसफर (Apply Home Loan Online) करवा सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो यह विकल्प चुनकर न सिर्फ आप EMI का बोझ घटा सकते हैं, बल्कि पुनर्भुगतान अवधि भी बढ़ा सकते हैं। जानकार कहते हैं कि इसके तहत 'टॉप-अप' (top up) लिया जा सकता है। इसके इस्तेमाल पर आमतौर पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। होम लोन ट्रांसफर में लोन रिस्ट्रक्चरिंग की सुविधा भी मिलती है। जिसका मतलब होता है कि आप अपनी पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर भुगतान की अवधि और EMI कम या अधिक करवा सकते हैं।
क्या है जरूरी दस्तावेज? (Required documents)
यह थी अहम जानकारी, जिसे आपको जानना जरूरी था। अब बात कि अगर आप भी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या करें? तो सबसे पहले इसके लिए केवाईसी दस्तावेज (KYC documents) , जैसे- आपके पहचान प्रमाण (Identity proof) और एड्रेस प्रूफ (address proof) की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त, अपना कारोबार करने वालों को अपने बिजनेस के पिछले दो वर्षों का वित्तीय लेनदेन और पांच वर्षों तक बिजनेस की निरंतरता का दस्तावेज भी देना होगा। साथ ही अगर आप वेतन भोगी आवेदक हैं तो आपके लिए मौजूदा सैलरी स्लिप और छह महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देना आवश्यक होगा।
इस तरीके से समझें बचत का पूरा गणित (Way Of Saving)
क्या अब भी आपको समझने में दिक्कत आ रही है। तो चलिए एक और तरीका है जिससे हम आपको समझा सकते हैं। अब मान लीजिए, कि आप पर 12.5 लाख रुपए का होम लोन बकाया है। इसकी भुगतान अवधि 20 साल है। आपका मौजूदा बैंक आपसे 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलता है। इस हिसाब से प्रति महीने आपकी EMI देनदारी 9,467 रुपए बनती है। इस स्थिति में अगर कोई अन्य बैंक आपको 6.45 प्रतिशत की दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा देता है, तो आप उसका चुनाव कर सकते हैं। इसी उदाहरण से समझिए। अगर आप यह विकल्प चुनते हैं, तो हर महीने आपकी EMI घटकर 9,283 रुपए रह जाएगी। इस तरह, आप पूरे होम लोन पर कुल 44,286 रुपए की बचत कर सकते हैं। तो है न कमाल की जानकारी।
ये बैंक हो सकते हैं बेहतर विकल्प (better option Bank)
SBI Home Loan interest rate -भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई (SBI Credit Score) ने 800 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर (Credit Score) वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की दर 0.45 प्रतिशत घटाकर 6.70 फीसद कर दिया है।
- साथ ही, एसबीआई ने प्रोसेसिंग शुल्क भी पूरी तरह माफ कर दी है।
Home Loan to HSBC interest rate- एचएसबीसी इंडिया ने होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दिया है। बता दें यह बैंकिंग सेक्टर मं सबसे कम ब्याज दरों में से एक है।
hsbc home loan interest rate - एचएसबीसी इंडिया से ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
bank of baroda home loan interest rate - बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन की दरों को 6.75 से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। यहां भी प्रोसेसिंग शुल्क माफ है।
kotak home loan interest rate - कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की दरों को 0.15 प्रतिशत घटाकर 6.50 फीसद कर दिया है। बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले ग्राहक भी इसी ब्याज दर पर सुविधा ले सकते हैं।