Upcoming IPO: पैसों की कर लें व्यवस्था, IPO का लगने जा रहा मेला, ये कंपनियां दलाल स्ट्रीट पर बिखेरेंगी जलवा
Upcoming IPO:इस सप्ताह एक मेनबोर्ड आईपीओ और दो एसएमई (एसएमई) आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इसके अलावा, 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी इसी सप्ताह होने जा रही है।;
Upcoming IPO: IPO में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है। आने वाले सप्ताह में कई कंपनियों के IPO लांच होने वाले हैं। भारतीय शेयर बाजार में अलगे सप्ताह प्राइमरी मार्केट के तहत कई बड़े और छोटे IPO ओपन होने वाले हैं। इस सप्ताह एक मेनबोर्ड आईपीओ और दो एसएमई (SME) IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इसके अलावा, 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सप्ताह निवेशकों को पैसा लगाने के लिए कई अवसर को लेकर सामने आ रहा है।
आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि वे कौन सी कंपनियां हैं जो आईपीओ लाने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का मेनबोर्ड IPO सोमवार यानी 23 दिसंबर को खुलने जा रहा है और यह 26 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने IPO से 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 250 करोड़ के 32 लाख नए इक्विटी शेयर और 250 करोड़ के 32 लाख शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत शामिल हैं।
इतना होगा प्राइस बैंड
बता दें कि इस IPO का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 19 शेयर होंगे। यूनिमेक एयरोस्पेस IPO का आवंटन 27 दिसंबर को पूरा होगा और इसके 31 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होने की संभावना है।
सोलर-91 क्लीनटेक IPO
सोलर-91 क्लीनटेक का एसएमई आईपीओ 24 दिसंबर यानी मंगलवार को ओपन होगा और 27 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 106 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी है। यह पूरी तरह से 54.36 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल अपने सहायक उपक्रमों में सोलर प्रोजेक्ट्स के विकास, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी।
अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स IPO
अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का SME IPO 26 दिसंबर यानी बुधवार को ओपन होगा और 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 10,000 शेयर शामिल होंगे।
इस IPO के जरिए कंपनी 44.80 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग बना रही है। यह पूरी तरह से 3.2 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इसकी सूचीबद्धता 2 जनवरी, 2025 को एनएसई एसएमई पर होने की संभावना है।
इन IPO की होगी लिस्टिंग
पिछले सप्ताह खुले आईपीओ जैसे ट्रांसरेल लाइटिंग, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, सनातन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो के शेयर अगले सप्ताह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा, तीन एसएमई कंपनियों के शेयर भी बीएसई एसएमई या एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
इस तरह से देखा जाए तो साल का आखिरी महीना आईपीओ में इंवेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए कई आप्शल लेकर आ रहा है। बस आपको इन आईपीओं को खरीदने के लिए पैसे की व्यवस्था करके रखनी है।