ट्विटर पर अब पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा यह काम

Cryptocurrency : ट्विटर पर क्रिएटर्स क्रिप्टोकरेंसी (Twitter main Cryptocurrency ke jariya paisa kamane ka mouka) के जरिये पैसा कमा सकेंगे या पैसा प्राप्त कर सकेंगे।

Report :  Neel Mani Lal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-12 12:35 IST

ट्विटर पर अब पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा यह काम  (social media)

Cryptocurrency: अब सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्मों पर क्रिप्टो (Crypto) , एनएफटी (NFT) और अन्य नई चीजों का समावेश देखने को मिलने वाला है जो इन प्लेटफार्मों को इस्तेमाल करने का तरीका बदल देगा। इसकी अगुवाई कर रहा है ट्विटर (Twitter) जिसने क्रिप्टो को अपने प्लेटफार्म से जोड़ने की एक महत्वकांक्षी योजना बनाई है। ट्विटर पर क्रिएटर्स क्रिप्टोकरेंसी (Twitter main Cryptocurrency ke jariya paisa kamane ka mouka) के जरिये पैसा कमा सकेंगे या पैसा प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही ब्लॉकचेन के इस्तेमाल को डेवलप कर सकेंगे। ट्विटर के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट और डिस्कोर्ड भी क्रिप्टो और ब्लॉकचेन में आगे बढ़ रहे हैं। ट्विटर द्वारा क्रिप्टो के क्षेत्र में आगे बढ़ने के महत्वपूर्ण मायने हैं क्योंकि इससे क्रिप्टो को एक ब्रांड की पहचान और मान्यता मिलती है। ट्विटर के पास क्रिप्टो को और विस्तार देने और इसके इस्तेमाल की नई

 संभावनाओं को ढूँढने की व्यापक क्षमता है

ट्विटर (Twitter) ने इसके लिए उसने एक अलग क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टीम बनाई है। अब ट्विटर की टीम एनएफटी (नॉन फंजिबल टोकन) टूल्स और सोशल मीडिया (Social Media) के विकेंद्रीकरण की संभावनों को भी फोकस करेगी। ट्विटर का ये कदम अपेक्षित था क्योंकि इसके सीईओ जैक डोरसे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर सिर्फ हैशटैग बिटकॉइन लिख रखा है। वे क्बिटकॉइन के ठोस समर्थक हैं। उनकी डिजिटल पेमेंट कंपनी स्क्वायर में बिटकॉइन को पहले ही शामिल किया जा चुका है। सितम्बर महीने में ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसके प्लेटफ़ार्म पर क्रिएटर्स को बिटकॉइन में पेमेंट किया जा सकेगा। जो नहीं जानते हैं उनको बता दें कि ट्विटर पर कंटेंट क्रिएट करने वालों को अन्य यूजर 'टिप' दे सकते हैं। यही टिप अब बिटकॉइन में दी जा सकेगी।

ब्लू स्काई ट्विटर द्वारा फण्ड किया गया स्वतंत्र प्लेटफार्म है 

ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टो (Crypto ko develop karne ka plan) को डेवलप करने की रणनीति बनाने के लिए टेस रिनेअरसन को नियुक्त किया है। टेस ने कहा है कि उनकी टीम पहले ये पता लगाएगी कि क्रिएटर्स में वर्चुअल सामानों और करेंसी को मैनेज करने के लिए अलग एप्स के इस्तेमाल में कैसे मदद की जा सकती है। इसके बाद क्रिप्टो के क्षेत्र में और भी आगे बढ़ा जाएगा। टेस ने कहा कि उनकी टीम ब्लूस्काई के साथ भी काम करेगी। ब्लू स्काई ट्विटर द्वारा फण्ड किया गया स्वतंत्र प्लेटफार्म है जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के लिए एक मुक्त और विकेंद्रीकृत व्यवस्था तैयार करना है। टेस इसके पहले टेंडरमिंट और इंटरसेलर में काम कर चुकी हैं और उनको क्रिप्टो और ब्लॉकचेन का अच्छा खासा अनुभव है। 

100 मिलियन डालर का निवेश करेंगे

ट्विटर के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट और डिस्कोर्ड ने भी ब्लॉकचेन और क्रिप्टो में आगे बढ़ने का ऐलान किया है। रेडिट के सह संस्थापक अलेक्सिस ओहानियन ने हाल में घोषणा की थी कि वे सोलाना लैब के साथ मिल कर काम करेंगे और विभिन्न सोशल प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने में 100 मिलियन डालर का निवेश करेंगे।

Tags:    

Similar News